अमेरिका ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र में ईरान के नवनियुक्त राजदूत हामिद अबाउतलेबी को वीजा जारी नहीं करेगा. अबाउतलेबी का संबंध 1979 के बंधक संकट से बताया जाता है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं को बताया कि हमने संयुक्त राष्ट्र और ईरान को सूचित किया है कि हम अबाउतलेबी को वीजा जारी नहीं करेंगे. कार्नी के इस बयान से पहले कांग्रेस ने अबाउतलेबी को अमेरिका आने से रोकने के लिए आम सहमति से एक विधेयक पारित किया.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि जिस इरादे से विधेयक पारित किया गया है उससे निश्िचत रूप से हम सहमत हैं क्योंकि हमने संयुक्त राष्ट्र और ईरान से पहले ही कह दिया है कि हम वीजा जारी नहीं करेंगे.
हम विधेयक की समीक्षा करेंगे...हम कर ही रहे हैं. इसकी उपयोगिता और संवैधानिकता से जुड़े हर मुद्दे के लिए हम काम करेंगे. यह विधेयक 1990 के एक कानून से संबंधित है जिसके लिए तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने चिंता जताते हुए एक हस्ताक्षरित बयान जारी किया था.
कार्नी के अनुसार अमेरिका ने ईरान को यह बता दिया है और अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. हमारा रुख स्पष्ट है कि हम उन्हें वीजा जारी नहीं करेंगे.