scorecardresearch
 

ट्रंप प्रशासन का PAK से कहा- दहशतगर्दों पर करो आखिरी वार वरना अपने अंदाज में निपटेगा अमेरिका

बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बताया कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे और अपनी सरजमीं से आतंकियों के पनाहगाहों का खात्मा करे.

Advertisement
X
पाकिस्तानी पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति
पाकिस्तानी पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति

आतंक का सौदागर पाकिस्तान अब किसी भी हाल में नहीं बचा पाएगा. अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने का मन बना लिया है. ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा है कि अगर वह आतंकी संगठनों का खात्मा करने के लिए ‘निर्णायक’ कार्रवाई करने में विफल रहता है, तो अमेरिका इसके लिए अपनी खास रणनीति अपनाएगा.

इस बाबत कड़ी चेतावनी देने के लिए हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को विशेष रूप से पाकिस्तान भेजा था. बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने बताया कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे और अपनी सरजमीं से आतंकियों के पनाहगाहों का खात्मा करे.

उन्होंने कहा कि अमेरिका कई दफा पाकिस्तान से कहा चुका है कि उसे अपनी सीमाओं के भीतर आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन हाल ही में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की अपनी पहली यात्रा के बाद लौटे है, जिसके बाद उनका यह बयान सामने आया है.

Advertisement

आनाकानी की तो घुसकर मारेगा अमेरिका

मेल टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टिलरसन ने पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा है कि वह बहाना बनाना बंद करे और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे. वरना अमेरिका खुद ही घुसकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान को आतंकियों की लिस्ट भी सौंपी है, ताकि वह इनके खिलाफ कार्रवाई करने में आनाकानी न कर सके. टिलरसन ने भारत दौरे के समय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी.

अमेरिका ने कहा- PAK समझ ले, आतंकियों पर करनी होगी कार्रवाई

टिलरसन ने पाकिस्तान से कहा कि वह इस बात को अच्छी तरह समझ ले कि उसे अब आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी ही होगी. अगर वह ऐसा नहीं करेगा, तो अमेरिका खुद ही इसके लिए अलग से रणनीति बनाएगा. वहीं, बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने विदेश मामलों पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति के साथ बैठक में कहा कि पाकिस्तान न तो अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण करेगा और न ही अपनी संप्रभुत्ता से समझौता करेगा.

75 आतंकियों की सूची सौंप चुका है अमेरिका

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका ने 75 आतंकवादियों की सूची सौंपी हैं और पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया है कि वह हक्कानी नेटवर्क पर कड़ा रुख अपनाए. आसिफ ने दावा किया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को कोई विशेष ‘इच्छा सूची’ नहीं दी है. उधर, आसिफ के बयान के जवाब में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि टिलरसन ने अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तानी नेतृत्व के सामने अमेरिका की ‘उम्मीदों’ को रखा. टिलरसन ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान वहां के नेतृत्व को बताया कि अमेरिका ‘सकारात्मक तरीके’ से पाकिस्तान के साथ काम करना चाहता है, क्योंकि यह पाकिस्तान के दीर्घकालिक हित में भी है.

Advertisement
Advertisement