अमेरिका ने कहा है कि वह क्षेत्रीय स्थिरता को बरकरार रखने में भारत की ‘निर्णायक’ भूमिका का समर्थन करता है और वैश्विक सुरक्षा को बढ़ावा देने में दोनों के साझा हित हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी एक नोट में कहा गया है, ‘वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता एवं व्यापार, निवेश एवं संपर्क के जरिए आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में हमारे साझा हित हैं.’
इसमें आगे कहा गया, ‘वैश्विक व्यापार एवं वाणिज्य मुक्त प्रवाह में भारत और अमेरिका के दोनों के साझा हित हैं. क्षेत्रीय स्थिरता को कायम रखने में भारत की निर्णायक भूमिका को हम समर्थन देते हैं. दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंध मजबूत हैं और यह द्विपक्षीय रक्षा एवं आतंकवाद विरोधी सहयोग के साथ अप्रत्याशित स्तर पर पहुंच गया है.’
विदेश विभाग ने अमेरिका-भारत रणनीतिक संवाद से उर्जा, जलवायु परिवर्तन, व्यापार, शिक्षा और आतंकवाद विरोधी लड़ाई सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है.
दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग की शुरुआत 2009 में हुई थी. इस संवाद का तीसरा चरण जून, 2012 में संपन्न हुआ.