अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या करने की कोशिश की है. शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने बताया कि अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA) और दक्षिण कोरिया की इंटेलीजेंस सर्विस (IS) ने तानाशाह किम जोंग उन की हत्या करने का प्रयास किया.
उत्तर कोरिया ने बताया कि किम जोंग उन को मारने के लिए सीआईए और इंटेलीजेंस सर्विस ने बायो-केमिकल का इस्तेमाल किया,
लेकिन सफलता नहीं मिला. हाल ही में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर किम जोंग उन की हत्या की कोशिश का
मामला सामने आया है. बुधवार को उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ ही चीन को भी चेतावनी दी थी कि अगर उसके परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बयानबाजी करने की कोशिश की, तो ठीक नहीं होगा.
#BREAKING #NorthKorea says US, South Korean intelligence agencies attempt to assassinate Kim Jong-un https://t.co/CfJ0b7OK75 pic.twitter.com/Ltgi5rXkoU
— Global Times (@globaltimesnews) May 5, 2017
इसे भी पढ़िएः उत्तर कोरिया के तानाशाह से गलबहियां करने को बेचैन हैं डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका और विश्व समुदाय के प्रतिबंधों और चेतावनी को दरकिनार कर उत्तर कोरिया लगातार परमाणु और मिसाइल परीक्षण कर रहा है. अमेरिका की ओर से कोरियाई प्रायद्वीप में जंगी बेड़ा भेजने पर उत्तर कोरिया ने उसे कड़ी चेतावनी दी थी. उत्तर कोरिया ने साफ लहजे में कहा था कि अगर अमेरिका ने उसको उकसाया, तो वह उस पर परमाणु हमला करने में तनिक में देरी नहीं करेगा.