scorecardresearch
 

डेविड हेडली को 30-35 साल की जेल चाहता है अमेरिका

मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के चार साल बाद मामले के एक प्रमुख अभियुक्त पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली को गुरुवार को एक स्थानीय अदालत में सजा सुनाई जाएगी. अमेरिका की सरकार ने उसके लिए 30-35 साल की जेल की मांग की है.

Advertisement
X

मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के चार साल बाद मामले के एक प्रमुख अभियुक्त पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली को गुरुवार को एक स्थानीय अदालत में सजा सुनाई जाएगी. अमेरिका की सरकार ने उसके लिए 30-35 साल की जेल की मांग की है.

अमेरिकी एटॉर्नी गैरी एस शैप्रियो ने कहा, ‘सरकार की दलील है कि 30 से 35 साल की सजा सही होगी. इसका कोई प्रश्न नहीं उठता कि हेडली का आपराधिक व्यवहार निंदनीय था.’

तहव्वुर राणा के मुकाबले हेडली के लिए कहीं कम सजा की मांग की गई है. डेनिश अखबार ‘जिलैदिन पोस्टन’ के कार्यालय पर हमले की साजिश के मामले में राणा को पिछले सप्ताह 14 साल की जेल की सजा सुनाई थी. रिहा होने के बाद से राणा को पांच साल तक निगरानी में रहना होगा.

उधर, अमेरिका ने कई अन्य आतंकवादी संगठनों के बारे में जांच एजेंसियों को महत्वपूर्ण सूचना मुहैया कराने के कारण मुंबई हमले के आरोपी और लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली के प्रत्यर्पण से इनकार किया है.

शैप्रियो ने मंगलवार को शिकागो की एक अदालत में बताया कि मुम्बई हमले (26/11) का यह आरोपी अमेरिकी में सरकार एवं किसी भी विदेशी न्यायिक प्रक्रिया में वीडियो कांफ्रेंसिंग या पेशी के माध्यम से सहयोग करने पर भी सहमत हो गया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि अदालत को मालूम है कि हेडली की गवाही से भी (तहव्वुर) राणा को दोषी ठहराने में मदद मिली. इसके अलावा, हेडली इस बात पर भी सहमत हो गया कि यदि उसे अमेरिकी अटार्नी कार्यालय द्वारा बुलाया जाता है तो अमेरिका में यहां तक कि देश के बाहर किसी भी न्यायिक कार्यवाही में पेशी, वीडियो कांफ्रेंसिंग या अनुग्रह पत्र के माध्यम से अपनी गवाही देने को तैयार है.’

Advertisement
Advertisement