scorecardresearch
 
Advertisement

US Russia Alaska Summit: सीजफायर नहीं, लेकिन यूक्रेन युद्ध पर मिले सकारात्मक संकेत... अलास्का में ट्रंप-पुतिन की बैठक खत्म

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 अगस्त 2025, 6:12 AM IST

Trump Putin Alaska Summit Live: अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मीटिंग समाप्त हो चुकी है. दोनों देश के नेताओं ने इस बैठक को सकारात्मक बाताया है. बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध को 3 साल से ज़्यादा हो गए हैं और अब इस युद्ध को रोकने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुक जाए. अब पुतिन के दिमाग़ में क्या है? वो क्या सोचकर इस मीटिंग में आ रहे हैं? दुनियाभर की निगाहें इस मीटिंग पर जमी हुई हैं.

अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने की साझा प्रेस वार्ता (Photo: AFP) अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने की साझा प्रेस वार्ता (Photo: AFP)

Trump Putin Alaska Summit Live : अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मीटिंग समाप्त हो चुकी है. दोनों देश के नेताओं ने इस बैठक को सकारात्मक बाताया है. बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध को 3 साल से ज़्यादा हो गए हैं और अब इस युद्ध को रोकने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुक जाए. अब पुतिन के दिमाग में क्या है? वो क्या सोचकर इस मीटिंग में आ रहे हैं? दुनियाभर की निगाहें इस मीटिंग पर जमी हुई हैं. 

ये मीटिंग सिर्फ रूस और यूक्रेन के लिए ही नहीं, बल्कि 4 देश -भारत, अमेरिका, रूस और यूक्रेन  के लिए बड़ी अहमियत रखती है. अमेरिका के अलास्का प्रांत की राजधानी एंकोरेज में ये मीटिंग होगी. इस मीटिंग में शामिल होने से पहले ट्रंप ने कहा कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध में आज ही युद्धविराम देखना चाहते हैं. 

रिपोर्टरों द्वारा पूछे जाने पर कि उनके लिए बैठक की सफलता का पैमाना क्या होगा? इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि युद्धविराम तेजी से हो. अगर यह आज नहीं होता है, तो मैं खुश नहीं रहूंगा. मैं चाहता हूं कि बेगुनाहों की जान जाना बंद हो. ट्रंप-पुतिन की महामुलाकात की हर अपडेट पढ़िए aajtak.in पर

5:36 AM (3 महीने पहले)

पुतिन ने ट्रंप के साथ घंटों की बैठक के बाद अलास्का से हुए रवाना

Posted by :- Anurag

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ घंटों की वार्ता पूरी करने के बाद अलास्का से अपने विमान में बैठकर रवाना हो गए. बैठक किसी समझौते के बिना समाप्त हुई है.

4:49 AM (3 महीने पहले)

पुतिन ने मॉस्को में अगली बैठक का प्रस्ताव रखा

Posted by :- Anurag

प्रेस वार्ता के अंतिम चरण में व्लादिमीर पुतिन ने अगली बैठक मॉस्को में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा. इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा.

4:38 AM (3 महीने पहले)

Trump Putin Meeting Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप बोले - कुछ जरूरी मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी

Posted by :- Anurag

व्लादिमीर पुतिन और रूसी डेलिगेशन के साथ बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं है. इसे सुलझाने का बहुत अच्छा मौका है. कई बिंदुओं पर सहमति बनी है, लेकिन कुछ मुद्दे, जिनमें यूक्रेन युद्ध भी शामिल है, अभी अनसुलझे हैं. हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच मित्रता रहे. पुतिन के साथ बैठक सकारात्मक रहा.

उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए आगे कहा, 'डील तब तक नहीं जब तक डील नहीं होती. वह नाटो और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से भी बातचीत करेंगे.'

alaska meeting
ट्रंप और पुतिन प्रेस वार्ता के दौरान (Photo: Reuters)

इनपुट: रॉयटर्स

4:33 AM (3 महीने पहले)

Trump Putin Meeting Live Updates: व्लादिमीर पुतिन बोले- ट्रंप के साथ हुई रचनात्मक बैठक

Posted by :- Anurag

प्रेस वार्ता के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत आपसी सम्मान और रचनात्मक माहौल में हुआ. यह काफी विस्तृत और उपयोगी रहा. मैं एक बार फिर अपने अमेरिकी समकक्ष का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने अलास्का आने का प्रस्ताव दिया. 

इनपुट: रॉयटर्स

Advertisement
4:29 AM (3 महीने पहले)

Trump Putin Meeting Live Updates: अलास्का में प्रेस वार्ता हुआ शुरू

Posted by :- Anurag

रूस और अमेरिका के बीच 2 घंटे 45 मिनट की बैठक के बाद थोड़ी देर के लिए ब्रेक लिया गया. इसके बाद व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप एक साथ प्रेस वार्ता के लिए मंच पर पहुंचे. प्रेस वार्ता अब शुरू हो चुकी है.

putin
लादिमीर व्लादिमीर प्रेस वार्ता के दौरान (Photo: Reuters)
4:19 AM (3 महीने पहले)

बैठक पर रूस के रक्षा मंत्री बेलौसोव बोले - बेहतरीन

Posted by :- Anurag

रूसी रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव ने ट्रंप-पुतिन बैठक के बाद अपने मूड के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनका मूड 'बेहतरीन' है. बेलौसोव बैठक के दौरान वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव के साथ पहली पंक्ति में बैठे थे.

इनपुट: टास समाचार एजेंसी

4:07 AM (3 महीने पहले)

रूस के डिमित्रिएव ने बैठक पर क्या कहा?

Posted by :- Anurag

रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के प्रमुख किरील डिमित्रिएव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई अलास्का शिखर बैठक को 'अच्छा' बताया.

3:57 AM (3 महीने पहले)

अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच बैठक खत्म

Posted by :- Anurag

अलास्का में चल रही ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली. अब से थोड़ी देर में दोनों नेता साझा प्रेस वार्ता करेंगे.

 

3:39 AM (3 महीने पहले)

अलास्का में ट्रंप-पुतिन बैठक ढाई घंटे में की प्रवेश, बंद कमरे में वार्ता जारी

Posted by :- Anurag

अलास्का में ट्रंप-पुतिन बैठक ढाई घंटे से ज्यादा चली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल बंद कमरे में वार्ता कर रहे हैं. अमेरिका के विदेश सचिव मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकोफ, रूसी प्रतिनिधिमंडल भी इस कमरे में मौजूद हैं. 

इनपुट: एसोसिएटेड प्रेस

Advertisement
3:07 AM (3 महीने पहले)

अलास्का में ट्रंप समर्थक अमेरिकी झंडे और पोस्टर के साथ नजर आए

Posted by :- Anurag

अलास्का के एंकरेज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैकड़ों समर्थक पुतिन-ट्रंप शिखर बैठक स्थल के पास जुटे. हालांकि, ये भीड़ कल प्रो-यूक्रेन के रैली से थोड़ा छोटा रहा. ट्रंप समर्थक अमेरिकी झंडे और पोस्टर के साथ नजर आए. रूसी झंडे या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पक्ष या विपक्ष में कोई संदेश नहीं देखा गया.

2:54 AM (3 महीने पहले)

ट्रंप-पुतिन बैठक के बीच वॉल स्ट्रीट में गिरावट

Posted by :- Anurag

ट्रंप-पुतिन शिखर बैठक के शुरू होते ही वॉल स्ट्रीट में शेयर रिकॉर्ड ऊंचाइयों से फिसल गया. बाजार आंकड़ों में अमेरिकी उपभोक्ताओं के बीच मिले-जुले संकेत देखने को मिले. इस दौरान बॉन्ड और डॉलर दोनों में गिरावट दर्ज की गई.

2:35 AM (3 महीने पहले)

अलास्का में पुतिन संग बैठक के दौरान ट्रंप टीम ने भेजा फंडरेजिंग ईमेल

Posted by :- Anurag

जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके शीर्ष सहयोगियों के साथ निजी बातचीत कर रहे थे, उसी समय उनकी राजनीतिक टीम ने समर्थकों को एक फंडरेजिंग ईमेल भेजा. ईमेल में समर्थकों से योगदान की अपील की गई, जिसकी शुरुआत 10 डॉलर से करने का सुझाव दिया गया.

इनपुट: एसोसिएटेड प्रेस

1:15 AM (3 महीने पहले)

Trump-Putin meeting LIVE: अलास्का के आसमान में B-2 बॉम्बर और फाइटर जेट्स की उड़ान

Posted by :- Anurag

व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आयोजित समिट के दौरान अमेरिकी B-2 स्टील्थ बॉम्बर ने फाइटर जेट्स के साथ एंकरिज, अलास्का के ऊपर उड़ान भरी. यह उड़ान समिट के समय हुई, जिसने लोगों का ध्यान खींचा.

1:05 AM (3 महीने पहले)

Trump-Putin meeting LIVE: मीडिया के सवालों का नहीं दिया गया जवाब

Posted by :- Anurag

अलास्का में समिट स्थल पर व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप पहुंच गए हैं. मीडियाकर्मियों ने जब पुतिन से कई सवाल पूछे तो उन्होंने किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया. अब दोनों नेताओं के बीच बैठक शुरू हो गई है.

Pursuing peace
समिट स्थल पर पुतिन और ट्रंप (Photo: AP)
Advertisement
12:42 AM (3 महीने पहले)

एयरबेस पर पुतिन-ट्रंप के बीच हुई मुलाकात

Posted by :- Anurag

एयरबेस पर व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई है. दोनों अपने-अपने विमान से उतरे और रेड कार्पेट पर चलकर एक जगह मिले और एक-दूसरे से हाथ मिलाया. इसके बाद पुतिन राष्ट्रपति ट्रंप की गाड़ी में साथ बैठ कर समिट स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

ट्रंप और पुतिन एयरबेस पर मिले (Photo: AFP)
ट्रम्प-पुतिन अलास्का में मिले (Photo: AFP)
12:36 AM (3 महीने पहले)

डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के लिए अलास्का पहुंचे व्लादिमीर पुतिन

Posted by :- Anurag

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान अलास्का पहुंच गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी एयरबेस पर मौजूद हैं. 

12:16 AM (3 महीने पहले)

रूसी विदेश मंत्री लावरोव समेत उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल बैठक के लिए रवाना

Posted by :- Anurag

रूसी प्रतिनिधिमंडल अलाास्का में होने वाली बैठक के लिए के लिए रवाना हो गया है. इस उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, वित्त मंत्री एंतोन सिलुआनोव, रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के प्रमुख किरिल दिमित्रियेव और रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोउसॉव शामिल हैं.

इनपुट: स्पुतनिक

12:03 AM (3 महीने पहले)

पुतिन संग अहम बैठक से पहले ट्रंप अलास्का पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ले जा रहा एयरफ़ोर्स वन अलास्का में लैंड कर गया है. ट्रंप यहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली अहम बैठक से पहले पहुंच गए हैं. ये मुलाकात अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

Trump lands in Alaska

12:01 AM (3 महीने पहले)

ट्रंप–पुतिन जहां करेंगे जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, सामने आई उस हॉल के अंदर की तस्वीर

Posted by :- Hemant Pathak

अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जहां जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, उस हॉल के अंदर की तस्वीर सामने आई है. हॉल के अंदर का नजारा बेहद सुसज्जित और सुरक्षा व्यवस्था से घिरा हुआ है. मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष सीटें, दोनों देशों के झंडे, और बीच में दो पॉडियम लगाए गए हैं. तकनीकी दल ने लाइव प्रसारण के लिए कैमरे और ऑडियो सिस्टम पहले ही टेस्ट कर लिए हैं. 
 

Advertisement
11:54 PM (3 महीने पहले)

अमेरिकी धरती पर पहली बार पुतिन के लिए बिछा रेड कारपेट

Posted by :- Hemant Pathak

अलास्का में ट्रंप से मुलाकात के लिए पुतिन थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं. लगभग 5 लाख लोगों ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मगदान से एलमेंडॉर्फ एयरफ़ोर्स बेस तक की उड़ान को ट्रैक किया. इतिहास में पहली बार अमेरिकी धरती पर पुतिन के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है.
 

11:49 PM (3 महीने पहले)

अलास्का में सेकेंड वर्ल्ड वॉर के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे पुतिन

Posted by :- Hemant Pathak

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर वार्ता के बाद अलास्का में सोवियत पायलटों के स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे. ये जानकारी क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दी. (इनपुट- गीता मोहन)

 

11:45 PM (3 महीने पहले)

भारत पर टैरिफ लगाना पुतिन को झुकाने का तरीका नहीं: अमेरिकी सांसद

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिकी संसद में भारत पर टैरिफ लगाने के मुद्दे पर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. हाउस फ़ॉरेन रिलेशंस कमेटी के डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सचमुच रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना चाहते हैं, तो पुतिन को दंडित करें और यूक्रेन को आवश्यक सैन्य सहायता दें. सांसदों का कहना है कि भारत पर टैरिफ लगाना पुतिन को झुकाने का तरीका नहीं है. उनके मुताबिक अगर पुतिन को रोकना है, तो यूक्रेन को वह हथियार दें, जिनकी उसे ज़रूरत है. बाकी सब महज़ छलावा है.
 

11:12 PM (3 महीने पहले)

'अगर बैठक सही नहीं चली तो मैं चला जाऊंगा', बैठक से पहले बोले ट्रंप

Posted by :- Hemant Pathak

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर बैठक सही नहीं चली तो मैं चला जाऊंगा. बता दें कि दोनों नेता रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत के लिए मिल रहे हैं. 

11:10 PM (3 महीने पहले)

हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप को दी चुनौती

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अगर ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को इस तरह खत्म कर दें कि यूक्रेन को रूस के लिए अपना कोई भी इलाका न छोड़ना पड़े, तो वह उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट कर देंगी. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हिलेरी ने ये बयान 'रेजिंग मॉडरेट्स' पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान दिया. हिलेरी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो वह (ट्रंप) इस भयानक युद्ध को खत्म कर सकते हैं, अगर वह इसे इस तरह खत्म कर दें कि यूक्रेन को आक्रामक देश (रूस) के लिए अपनी जमीन न छोड़नी पड़े और पुतिन के सामने मजबूती से खड़े हो सकें, जो हमने अब तक नहीं देखा. लेकिन शायद यह मौका है. अगर राष्ट्रपति ट्रंप इसके आर्किटेक्ट बनते हैं, तो मैं उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करूंगी. उन्होंने आगे कहा कि मेरा मकसद ये है कि पुतिन के सामने किसी तरह की हार मानने की स्थिति न आए.

Advertisement
11:09 PM (3 महीने पहले)

न्यायपूर्ण शांति का रास्ता खुलेगा:जेलेंस्की  ​​​​​​​

Posted by :- Hemant Pathak

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का बयान भी सामने आ गया है. जेलेंस्की ने कहा कि अब युद्ध खत्म करने का समय आ गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली अहम बैठक न्यायपूर्ण शांति की दिशा में रास्ता खोलेगी. ज़ेलेंस्की ने इस बैठक को यूक्रेन, अमेरिका और रूस के नेताओं के बीच सार्थक त्रिपक्षीय वार्ता का अवसर बताया और कहा कि वे इस मामले में अमेरिका से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं.

11:08 PM (3 महीने पहले)

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात आज रात 12.30 बजे होगी 

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति अलास्का के सबसे बड़े शहर में स्थित शीत युद्धकालीन एयर फ़ोर्स बेस पर भारतीय समयानुसार आज रात 12.30 बजे बैठक करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 3.5 साल पुराने इस युद्ध में युद्धविराम हासिल करने से उनकी वैश्विक शांति दूत के रूप में साख मजबूत होगी और वे नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य साबित होंगे.
 

11:04 PM (3 महीने पहले)

पुतिन संग मुलाकात से पहले ट्रंप बोले- आज ही रूस-यूक्रेन युद्धविराम हो

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आज अलास्का में मुलाकात होनी है.अलास्का रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में आज ही सीजफायर  देखना चाहते हैं. बता दें कि इस बैठक का उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे घातक युद्ध को खत्म करना है. जब रिपोर्टरों ने उनसे पूछा कि बैठक को सफल मानने का पैमाना क्या होगा, तो ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि युद्धविराम तेजी से हो. अगर यह आज नहीं हुआ तो मैं खुश नहीं रहूंगा. मैं चाहता हूं कि जानें जाना बंद हो.

Advertisement
Advertisement