अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने की साझा प्रेस वार्ता (Photo: AFP) Trump Putin Alaska Summit Live : अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मीटिंग समाप्त हो चुकी है. दोनों देश के नेताओं ने इस बैठक को सकारात्मक बाताया है. बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध को 3 साल से ज़्यादा हो गए हैं और अब इस युद्ध को रोकने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं. डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुक जाए. अब पुतिन के दिमाग में क्या है? वो क्या सोचकर इस मीटिंग में आ रहे हैं? दुनियाभर की निगाहें इस मीटिंग पर जमी हुई हैं.
ये मीटिंग सिर्फ रूस और यूक्रेन के लिए ही नहीं, बल्कि 4 देश -भारत, अमेरिका, रूस और यूक्रेन के लिए बड़ी अहमियत रखती है. अमेरिका के अलास्का प्रांत की राजधानी एंकोरेज में ये मीटिंग होगी. इस मीटिंग में शामिल होने से पहले ट्रंप ने कहा कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध में आज ही युद्धविराम देखना चाहते हैं.
रिपोर्टरों द्वारा पूछे जाने पर कि उनके लिए बैठक की सफलता का पैमाना क्या होगा? इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि युद्धविराम तेजी से हो. अगर यह आज नहीं होता है, तो मैं खुश नहीं रहूंगा. मैं चाहता हूं कि बेगुनाहों की जान जाना बंद हो. ट्रंप-पुतिन की महामुलाकात की हर अपडेट पढ़िए aajtak.in पर
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ घंटों की वार्ता पूरी करने के बाद अलास्का से अपने विमान में बैठकर रवाना हो गए. बैठक किसी समझौते के बिना समाप्त हुई है.
प्रेस वार्ता के अंतिम चरण में व्लादिमीर पुतिन ने अगली बैठक मॉस्को में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा. इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा.
व्लादिमीर पुतिन और रूसी डेलिगेशन के साथ बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं है. इसे सुलझाने का बहुत अच्छा मौका है. कई बिंदुओं पर सहमति बनी है, लेकिन कुछ मुद्दे, जिनमें यूक्रेन युद्ध भी शामिल है, अभी अनसुलझे हैं. हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच मित्रता रहे. पुतिन के साथ बैठक सकारात्मक रहा.
उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए आगे कहा, 'डील तब तक नहीं जब तक डील नहीं होती. वह नाटो और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से भी बातचीत करेंगे.'

इनपुट: रॉयटर्स
प्रेस वार्ता के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत आपसी सम्मान और रचनात्मक माहौल में हुआ. यह काफी विस्तृत और उपयोगी रहा. मैं एक बार फिर अपने अमेरिकी समकक्ष का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने अलास्का आने का प्रस्ताव दिया.
इनपुट: रॉयटर्स
रूस और अमेरिका के बीच 2 घंटे 45 मिनट की बैठक के बाद थोड़ी देर के लिए ब्रेक लिया गया. इसके बाद व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप एक साथ प्रेस वार्ता के लिए मंच पर पहुंचे. प्रेस वार्ता अब शुरू हो चुकी है.

रूसी रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव ने ट्रंप-पुतिन बैठक के बाद अपने मूड के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनका मूड 'बेहतरीन' है. बेलौसोव बैठक के दौरान वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव के साथ पहली पंक्ति में बैठे थे.
इनपुट: टास समाचार एजेंसी
रूसी डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के प्रमुख किरील डिमित्रिएव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई अलास्का शिखर बैठक को 'अच्छा' बताया.
अलास्का में चल रही ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक खत्म हो गई है. ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली. अब से थोड़ी देर में दोनों नेता साझा प्रेस वार्ता करेंगे.
अलास्का में ट्रंप-पुतिन बैठक ढाई घंटे से ज्यादा चली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल बंद कमरे में वार्ता कर रहे हैं. अमेरिका के विदेश सचिव मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकोफ, रूसी प्रतिनिधिमंडल भी इस कमरे में मौजूद हैं.
इनपुट: एसोसिएटेड प्रेस
अलास्का के एंकरेज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैकड़ों समर्थक पुतिन-ट्रंप शिखर बैठक स्थल के पास जुटे. हालांकि, ये भीड़ कल प्रो-यूक्रेन के रैली से थोड़ा छोटा रहा. ट्रंप समर्थक अमेरिकी झंडे और पोस्टर के साथ नजर आए. रूसी झंडे या राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पक्ष या विपक्ष में कोई संदेश नहीं देखा गया.
ट्रंप-पुतिन शिखर बैठक के शुरू होते ही वॉल स्ट्रीट में शेयर रिकॉर्ड ऊंचाइयों से फिसल गया. बाजार आंकड़ों में अमेरिकी उपभोक्ताओं के बीच मिले-जुले संकेत देखने को मिले. इस दौरान बॉन्ड और डॉलर दोनों में गिरावट दर्ज की गई.
जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके शीर्ष सहयोगियों के साथ निजी बातचीत कर रहे थे, उसी समय उनकी राजनीतिक टीम ने समर्थकों को एक फंडरेजिंग ईमेल भेजा. ईमेल में समर्थकों से योगदान की अपील की गई, जिसकी शुरुआत 10 डॉलर से करने का सुझाव दिया गया.
इनपुट: एसोसिएटेड प्रेस
व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आयोजित समिट के दौरान अमेरिकी B-2 स्टील्थ बॉम्बर ने फाइटर जेट्स के साथ एंकरिज, अलास्का के ऊपर उड़ान भरी. यह उड़ान समिट के समय हुई, जिसने लोगों का ध्यान खींचा.

अलास्का में समिट स्थल पर व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप पहुंच गए हैं. मीडियाकर्मियों ने जब पुतिन से कई सवाल पूछे तो उन्होंने किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया. अब दोनों नेताओं के बीच बैठक शुरू हो गई है.

एयरबेस पर व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई है. दोनों अपने-अपने विमान से उतरे और रेड कार्पेट पर चलकर एक जगह मिले और एक-दूसरे से हाथ मिलाया. इसके बाद पुतिन राष्ट्रपति ट्रंप की गाड़ी में साथ बैठ कर समिट स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान अलास्का पहुंच गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी एयरबेस पर मौजूद हैं.
रूसी प्रतिनिधिमंडल अलाास्का में होने वाली बैठक के लिए के लिए रवाना हो गया है. इस उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, वित्त मंत्री एंतोन सिलुआनोव, रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के प्रमुख किरिल दिमित्रियेव और रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोउसॉव शामिल हैं.
इनपुट: स्पुतनिक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ले जा रहा एयरफ़ोर्स वन अलास्का में लैंड कर गया है. ट्रंप यहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली अहम बैठक से पहले पहुंच गए हैं. ये मुलाकात अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जहां जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, उस हॉल के अंदर की तस्वीर सामने आई है. हॉल के अंदर का नजारा बेहद सुसज्जित और सुरक्षा व्यवस्था से घिरा हुआ है. मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष सीटें, दोनों देशों के झंडे, और बीच में दो पॉडियम लगाए गए हैं. तकनीकी दल ने लाइव प्रसारण के लिए कैमरे और ऑडियो सिस्टम पहले ही टेस्ट कर लिए हैं.

अलास्का में ट्रंप से मुलाकात के लिए पुतिन थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं. लगभग 5 लाख लोगों ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मगदान से एलमेंडॉर्फ एयरफ़ोर्स बेस तक की उड़ान को ट्रैक किया. इतिहास में पहली बार अमेरिकी धरती पर पुतिन के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर वार्ता के बाद अलास्का में सोवियत पायलटों के स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे. ये जानकारी क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दी. (इनपुट- गीता मोहन)
अमेरिकी संसद में भारत पर टैरिफ लगाने के मुद्दे पर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. हाउस फ़ॉरेन रिलेशंस कमेटी के डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सचमुच रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकना चाहते हैं, तो पुतिन को दंडित करें और यूक्रेन को आवश्यक सैन्य सहायता दें. सांसदों का कहना है कि भारत पर टैरिफ लगाना पुतिन को झुकाने का तरीका नहीं है. उनके मुताबिक अगर पुतिन को रोकना है, तो यूक्रेन को वह हथियार दें, जिनकी उसे ज़रूरत है. बाकी सब महज़ छलावा है.
ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर बैठक सही नहीं चली तो मैं चला जाऊंगा. बता दें कि दोनों नेता रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत के लिए मिल रहे हैं.
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अगर ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को इस तरह खत्म कर दें कि यूक्रेन को रूस के लिए अपना कोई भी इलाका न छोड़ना पड़े, तो वह उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट कर देंगी. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हिलेरी ने ये बयान 'रेजिंग मॉडरेट्स' पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान दिया. हिलेरी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो वह (ट्रंप) इस भयानक युद्ध को खत्म कर सकते हैं, अगर वह इसे इस तरह खत्म कर दें कि यूक्रेन को आक्रामक देश (रूस) के लिए अपनी जमीन न छोड़नी पड़े और पुतिन के सामने मजबूती से खड़े हो सकें, जो हमने अब तक नहीं देखा. लेकिन शायद यह मौका है. अगर राष्ट्रपति ट्रंप इसके आर्किटेक्ट बनते हैं, तो मैं उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करूंगी. उन्होंने आगे कहा कि मेरा मकसद ये है कि पुतिन के सामने किसी तरह की हार मानने की स्थिति न आए.
ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का बयान भी सामने आ गया है. जेलेंस्की ने कहा कि अब युद्ध खत्म करने का समय आ गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली अहम बैठक न्यायपूर्ण शांति की दिशा में रास्ता खोलेगी. ज़ेलेंस्की ने इस बैठक को यूक्रेन, अमेरिका और रूस के नेताओं के बीच सार्थक त्रिपक्षीय वार्ता का अवसर बताया और कहा कि वे इस मामले में अमेरिका से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं.
अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति अलास्का के सबसे बड़े शहर में स्थित शीत युद्धकालीन एयर फ़ोर्स बेस पर भारतीय समयानुसार आज रात 12.30 बजे बैठक करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 3.5 साल पुराने इस युद्ध में युद्धविराम हासिल करने से उनकी वैश्विक शांति दूत के रूप में साख मजबूत होगी और वे नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य साबित होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आज अलास्का में मुलाकात होनी है.अलास्का रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में आज ही सीजफायर देखना चाहते हैं. बता दें कि इस बैठक का उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे घातक युद्ध को खत्म करना है. जब रिपोर्टरों ने उनसे पूछा कि बैठक को सफल मानने का पैमाना क्या होगा, तो ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि युद्धविराम तेजी से हो. अगर यह आज नहीं हुआ तो मैं खुश नहीं रहूंगा. मैं चाहता हूं कि जानें जाना बंद हो.