scorecardresearch
 

अमेरिका से 'आर-पार' की तैयारी में उत्तर कोरिया!

उत्तर कोरिया ने अपनी सेना को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह अमेरिका से निपटने के लिए परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकती है. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपनी मध्यम रेंज की मिसाइल को पूर्वी तट पर तैनात किया है.

Advertisement
X

उत्तर कोरिया ने अपनी सेना को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह अमेरिका से निपटने के लिए परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकती है. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपनी मध्यम रेंज की मिसाइल को पूर्वी तट पर तैनात किया है.

दूसरी ओर, प्योंगयोग की ओर से लगातार हमलों की धमकी दिए जाने के मद्देनजर अमेरिका ने प्रशांत मिसाइल रक्षा प्रणाली को मजबूत किया है.

सोल के रक्षा मंत्री किम क्वान-जिन ने कहा कि मिसाइल लंबी दूरी तक मार कर सकता है, लेकिन उसकी पहुंच अमेरिका की मुख्य भूमि तक नहीं है. उन्होंने सांसदों से कहा, ‘इसका लक्ष्य परीक्षण करना या सैन्य अभ्‍यास भी हो सकता है.’ संयुक्त राष्ट्र की ओर से नए प्रतिबंधों और दक्षिण कोरिया-अमेरिका के सैन्य अभ्‍यास के बीच पिछले कुछ सप्ताह में उत्तर कोरिया में लगातार परमाणु हमले करने की धमकी दी है.

गुरुवार को दिन में उत्तर कोरिया की सेना ने कहा था कि उसे अमेरिका के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की मंजूरी मिल गई है और इसमें परमाणु हथियार भी शामिल हो सकते हैं .

अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हैगल का कहना है कि प्योगंयोंग की ओर से दी जा रही धमकियां और उसकी हथियार संबंधी क्षमता यह दिखाती है कि अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया तथा जापान ‘स्वभाविक और स्पष्ट खतरे’ में हैं.

Advertisement

पेंटागन ने कहा है कि वह जमीनी स्तर वाली ‘टीएचएएडी’ मिसाइल-इंटरसेप्टर बैटरी को गुआम की सुरक्षा के लिए तैनात करेगा . गुआम उत्तर कोरिया से 3,380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित अमेरिकी ठिकाना है जहां 6,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं.

हैगल ने बीते दिन कहा था, ‘अब उनके पास परमाणु क्षमता है, उनके पास मिसाइलें दागने की क्षमता है. हम उन धमकियों को गंभीरता से ले रहे हैं.’ दक्षिण कोरिया की ‘योनहाप’ संवाद समिति ने खुफिया विश्लेषण के हवाले से कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि पूर्वी तट पर तैनात मुसुडान मध्यम रेंज की मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर या उससे ज्यादा हो सकता है.

‘योनहाप’ ने सूत्रों के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया अपने संस्थापक नेता किम-इल सुंग की जयंती के अवसर पर अप्रैल के मध्य में मिसाइल छोड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement