scorecardresearch
 

अगले साल भारत आएंगे ट्रंप! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने की पीएम मोदी की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत 'बहुत अच्छी' चल रही है और वह दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के तहत अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
X
अगले साल भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (Photo: ITG)
अगले साल भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (Photo: ITG)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत 'बहुत अच्छी' चल रही है. उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के तहत अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं.

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने मोदी को अपना महान दोस्त बताया और कहा कि हमारी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है. उन्होंने इशारा किया कि ऊर्जा आयात पर वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच समझौता बढ़ रहा है. ट्रंप ने कहा कि वह (पीएम मोदी) चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं. हम इस पर विचार करेंगे, मैं वहां जाऊंगा. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है जो उनके प्रशासन द्वारा रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर कड़ी कार्रवाई के अनुरूप है.

ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) रूस से खरीदारी काफी हद तक बंद कर दी है. वह मेरे मित्र हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान व्यक्ति हैं और हम बात करते हैं, वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं. हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं जाऊंगा...प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं वहां जाऊंगा.'

Advertisement

अगले साल भारत आ सकते हैं ट्रंप!

वहीं, जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या वह अगले वर्ष भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो राष्ट्रपति ने जवाब दिया, 'हो सकता है, हां.' राष्ट्रपति ट्रंप का ये बयान दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का संकेत है. ट्रंप और मोदी के बीच व्यक्तिगत संबंधों की प्रशंसा भी दिखाई देती है. भारत दौरे की योजना से ये साफ है कि दोनों देश व्यापार, ऊर्जा और अन्य रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं.

अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण साझेदार है भारत

वहीं, बुधवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने इससे पहले द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी और भारत को अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया था.

लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने (ट्रंप) कुछ हफ्ते पहले व्हाइट हाउस में कई उच्च पदस्थ भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ दिवाली जश्न के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से सीधे बात की थी.'

अमेरिका ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से आयातित अधिकांश वस्तुओं पर 50% टैरिफ (आयात शुल्क) लगा दिया है. ये कदम अगस्त 2025 में उठाया गया जो भारत के रूसी तेल की खरीद और ब्रिक्स (BRICS) में भागीदारी पर नाराजगी था. इस टैरिफ से भारत के लगभग 48.2 अरब डॉलर के निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है, जिससे अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement