अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर किया, जिसमें बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ की तस्वीर पर ट्रंप ने अपना चेहरा लगाया है. हालांकि लोगों को यह तस्वीर पसंद नहीं आई.
फोटोशॉप की गई इस तस्वीर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोई कैप्शन नहीं लिखा. असल में यह तस्वीर रॉकी थर्ड के एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन के कैरेक्टर की है, जो फिल्म में बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ बने हैं. इन दिनों ट्रंप थैंक्सगिविंग की छुट्टियों पर वेस्ट पाम बीच गोल्फ क्लब गए हैं.
करीब डेढ़ लाख लोगों ने किया रिट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 12 घंटे पहले यह फोटो पोस्ट की, और भारतीय समयानुसार 10 बजे तक इस पोस्ट को करीब 1 लाख 47 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है, जबकि करीब 5 लाख लोगों ने इसे पसंद किया है. खास बात यह है कि 1 लाख 20 लोगों ने इस पर अपनी राय भी रखी है.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 27, 2019इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को कुचलने के लिए सैनिकों को भेजने पर रोकने से मना करके हांगकांग को तबाह होने से बचा लिया. उनका दावा है कि अगर वो नहीं होते तो 14 मिनट में ही हांगकांग तबाह कर दिया जाता.
पिछले दिनों अमेरिकी सीनेट में हांगकांग लोकतंत्र समर्थकों के लिए बिल पेश किया गया था. इस बिल पर बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आपसे कहूंगा कि हमें हांगकांग के साथ खड़ा होना है, लेकिन मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी खड़ा हूं. वह मेरे मित्र हैं. वह एक अविश्वसनीय आदमी हैं.