अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूज चैनलों का झगड़ा कोई नया नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान मीडिया पर बरसने वाले ट्रंप ने इस बार सीएनएन चैनल पर अपना गुस्सा निकाला है. न्यूज चैनल की वैश्विक प्रसारण शाखा सीएनएन इंटरनेशनल पर भड़कते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया कि यह समाचार चैनल उनके प्रशासन की सही तस्वीर पेश नहीं करता है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सीएनएन दुनिया के सामने अमेरिका को बेहद गलत तरीके से पेश कर रहा है'.
.@FoxNews is MUCH more important in the United States than CNN, but outside of the U.S., CNN International is still a major source of (Fake) news, and they represent our Nation to the WORLD very poorly. The outside world does not see the truth from them!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 25, 2017
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में फॉक्स न्यूज, सीएनएन से ज्यादा अहम हो गया है, लेकिन अमेरिका से बाहर सीएनएन इंटरनेशनल अब भी ऐसी (फर्जी) खबरों का स्रोत बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपना थैंक्सगिविंग वीकेंड फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में बिताया.
पुराना है मीडिया से झगड़ा
ट्रंप द न्यूयार्क टाइम्स, सीएनएन, द वाशिंगटन पोस्ट समेत मुख्यधारा के कई अमेरिकी मीडिया संगठनों के कटु आलोचक रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने न्यूज चैनलों पर अपने शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ की संख्या को कम करके दिखाने का आरोप भी लगाया था. इस बार उन्होंने कहा कि यह चैनल गलत तस्वीर पेश करता है यही वजह है कि बाहर की दुनिया उनके जरिये सच्चाई नहीं देख पाती. सीएनएन ने भी इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है.
चैनल ने दिया जवाब
चैनल के जनसंपर्क अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘दुनिया के सामने अमेरिका को पेश करने का काम सीएनएन का नहीं है. यह आपका काम है. हमारा काम खबरों की रिपोर्ट देना है.’ जल्द ही सीएनएन के शीर्ष पत्रकार अपने सहयोगियों के बचाव में आगे उतर आए. चैनल के तमाम सदस्यों ने बचाव करते हुए मीडिया की जिम्मेदारी और कर्तव्यों के बारे में कई बातें लिखी हैं.