अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के तीन दिवसीय भारत दौरे को कई मायने में ऐतिहासिक माना गया. लेकिन क्या आप जानते हैं इस दौरान उनकी जिंदगी के छह घंटे कम हो गए. यह दावा अमेरिकी मीडिया ने किया है. ओबामा और मोदी की 'मन की बात...'
bloomberg.com के दिल्ली में तीन दिन रहने के बाद ओबामा की जिंदगी के छह घंटे कम होने की आशंका है. भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते यहां की हवा जहरीली हो चुकी है. दिल्ली में दुनिया का सबसे ज्यादा पीएम लेवल 2.5 है, यहां की वायु इतनी जहरीली हो चुकी है कि इससे लोगों में सांस संबंधी बीमारियों, फेंफड़े का कैंसर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है.

2008 से 2013 के बीच WHO ने दुनिया भर से 1600 मेट्रोपॉलिटन शहरों का पॉल्यूशन लेवल इकट्ठा किया और इसमें पाया कि टॉप 20 में 11 शहर भारत के थे. इस लिस्ट में अमेरिका के दो सबसे प्रदूषित शहर फ्रेंसो और कैलिफोर्निया थे जो 162वें नंबर पर थे.