अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘महाभियोग प्रस्ताव’ मामले में बड़ी राहत मिली है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव लाने को लेकर बुधवार को यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में वोटिंग हुई और जिसमें सदन के ज्यादातर सदस्यों ने राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. बता दें कि यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है.
यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव के खिलाफ 332 वोट जबकि उसके पक्ष में महज 95 वोट ही पड़े. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव कांग्रेस नेता अल ग्रीन लेकर आए थे. सदन में महाभियोग प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग का परिणाम यह दर्शाती है कि ज्यादातार डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने के पक्ष में नहीं थे.
इस पर अपनी उत्तरी कैरोलिना की यात्रा के दौरान ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाना हास्यास्पद कदम था. उन्होंने कहा कि, ‘हमें महाभियोग के खिलाफ भारी वोट मिले हैं और यह इसका अंत है.’ उन्होंने ने कहा, ‘काम पर वापस जाने का समय आ गया है.’
हालांकि, अपने ज्यादातर डेमोक्रेटिक सहयोगियों से समर्थन नहीं मिलने पर कांग्रेसी अल ग्रीन ने दावा किया कि वह एक प्रभाव बनाने में सफल रहे. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरी राय में, यह विफल नहीं हुआ. मेरे राय में, हमें इस बार 95 वोट मिले, पिछली बार 66 वोट मिले थे. यह पहले से अधिक हैं. लेकिन हमें चाहे 95 या 5 वोट मिलें, मुद्दा यह है कि हमने एक बयान दिया.’
सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने महाभियोग के प्रस्ताव का समर्थन न करके राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.