अमेरिका में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (डीआईए) के एक कर्मचारी को गिफ्तार किया गया है. हेनरी काइल फ्रेस नाम के इस कर्मचारी पर आरोप है कि उसने रक्षा से जुड़ी कई खुफिया जानकारी पत्रकारों को लीक की.
फेडरल कोर्ट में चल रहे इस मामले की जानकारी अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने दी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 और 2019 में हेनरी काइल ने दो पत्रकारों को अमेरिका के हथियारों के बारे में क्लासिफाइड जानकारी लीक की.
U.S. arrests Defense Intelligence Agency employee, Henry Kyle Frese, over charges that he leaked information about a foreign country's weapons system to two journalists: Reuters
— ANI (@ANI) October 9, 2019
रिपोर्ट में कहा गया है कि हेनरी काइल (30) ने एक ऐसे पत्रकार को जानकारी दी जिसके साथ उसका प्रेम संबंध था. काइल की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर उस पत्रकार ने कम से कम 8 न्यूज स्टोरी लिखी. जस्टिस डिपार्टमेंट ने यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में इस बाबत सारी जानकारी दी है.
हेनरी काइल डीआईए में काउंटर टेररिज्म एनालिस्ट के तौर पर कार्यरत है. हेनरी काइल डीआईए में जनवरी 2017 में कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर जुड़ा था, बाद में उसे फुलटाइम कर्मचारी बना दिया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि हेनरी ने निजी लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पत्रकारों को मुहैया कराई जिसके जुर्म में उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.