scorecardresearch
 

नागरिक अधिकारों के चैम्पियन जॉन लुइस के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

जॉन लुइस 80 साल के थे. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने लुइस के निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े नायकों में से एक बताया. पेलोसी ने कहा कि सांसद लुइस जैसा सहकर्मी होना हमारे लिए सम्मान की बात है.

Advertisement
X
80 साल के जॉन लुइस कैंसर से पीड़ित थे. (फोटो- पीटीआई)
80 साल के जॉन लुइस कैंसर से पीड़ित थे. (फोटो- पीटीआई)

  • नहीं रहे सिविल राइट एक्टिविस्ट जॉन लुइस
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
नागरिक अधिकारों के मसीहा जॉन लुइस के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे नागरिक अधिकारों के चैम्पियन थे और गांधीवादी मूल्यों के पुरोधा थे.

गांधीवादी मूल्यों के चैम्पियन थे जॉन लुइस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हम नागरिक अधिकारों, अहिंसा और गांधीवादी मूल्यों के चैम्पियन अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जॉन लुइस के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं उनकी विरासत को हमेशा प्रेरित करेगी.

पढ़ें- ट्विटर पर पीएम मोदी का एक और मुकाम, फॉलोअर्स की संख्या हुई 60 मिलियन

नागरिकों अधिकारों के आइकन थे-ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जॉन लुइस के निधन पर शोक जताया. ट्रंप ने कहा कि वह नागरिकों अधिकारों के आइकन और डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य जॉन लुइस के निधन से दुखी हैं.

Advertisement

ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, "नागरिक अधिकारों के नायक जॉन लुईस के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ." राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि फर्स्ट लेडी मेलीनिया और मैं उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं.

पढ़ें- भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार

अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े नायकों में से एक

जॉन लुइस 80 साल के थे. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने लुइस के निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े नायकों में से एक बताया. पेलोसी ने कहा कि सांसद लुइस जैसा सहकर्मी होना हमारे लिए सम्मान की बात है. हम उनके निधन से बहुत दु:खी हैं. सीनेटर मिच मैकोनल ने भी लुइस के निधन पर शोक जताया. लुइस ने दिसंबर 2019 में कैंसर से पीड़ित होने की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement