गांधीवादी मूल्यों के चैम्पियन थे जॉन लुइस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हम नागरिक अधिकारों, अहिंसा और गांधीवादी मूल्यों के चैम्पियन अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जॉन लुइस के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं उनकी विरासत को हमेशा प्रेरित करेगी.
पढ़ें- ट्विटर पर पीएम मोदी का एक और मुकाम, फॉलोअर्स की संख्या हुई 60 मिलियन
नागरिकों अधिकारों के आइकन थे-ट्रंपWe mourn the loss of US Congressman John Lewis, a champion of civil rights, non-violence and Gandhian values. His legacy will continue to endure and inspire.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 19, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जॉन लुइस के निधन पर शोक जताया. ट्रंप ने कहा कि वह नागरिकों अधिकारों के आइकन और डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य जॉन लुइस के निधन से दुखी हैं.
ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, "नागरिक अधिकारों के नायक जॉन लुईस के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ." राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि फर्स्ट लेडी मेलीनिया और मैं उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं.
पढ़ें- भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार
अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े नायकों में से एक
जॉन लुइस 80 साल के थे. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने लुइस के निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े नायकों में से एक बताया. पेलोसी ने कहा कि सांसद लुइस जैसा सहकर्मी होना हमारे लिए सम्मान की बात है. हम उनके निधन से बहुत दु:खी हैं. सीनेटर मिच मैकोनल ने भी लुइस के निधन पर शोक जताया. लुइस ने दिसंबर 2019 में कैंसर से पीड़ित होने की घोषणा की थी.