scorecardresearch
 

ब्लूमबर्ग, मिट रोमनी... ट्रंप और मस्क ही नहीं अमेरिका के ये अरबपति भी हैं बिजनेस और पॉलिटिक्स का कॉकटेल

इसी फेहरिस्त में एक बड़ा नाम है माइकल ब्लूमबर्ग. फाइनेंशियल डेटा और मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग एलपी कंपनी के फाउंडर और सीईओ माइकल अरबपति बिजनेसमैन हैं. लेकिन अमेरिकी राजनीति में उन्होंने एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया है.

Advertisement
X
ब्लूमबर्ग और मिट रोमनी
ब्लूमबर्ग और मिट रोमनी

साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप जब पहली बार राष्ट्रपति बने थे. तो कहा गया कि एक कारोबारी व्हाइट हाउस पहुंचा है. दुनिया के कई देशों में बिजनेस अंपायर खड़ा करने वाले ट्रंप शायद पहले ऐसे कारोबारी हैं, जो अमेरिका जैसे पावरफुल मुल्क के राष्ट्रपति पद तक पहुंचे. लेकिन इस लीग में और भी ऐसे नामचीन लोग हैं, जो राष्ट्रपति तो नहीं लेकिन बिजनेस गलियारों से निलकर राजनीति में अपनी धाक जमाई.

इसी फेहरिस्त में एक बड़ा नाम है माइकल ब्लूमबर्ग. फाइनेंशियल डेटा और मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग एलपी कंपनी के फाउंडर और सीईओ माइकल अरबपति बिजनेसमैन हैं. लेकिन अमेरिकी राजनीति में उन्होंने एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया है.

वह तीन बार न्यूयॉर्क सिटी के मेयर रह चुके हैं. उनकी कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर से अधिक है. उन्हें अमेरिका के सबसे अमीर लोगों में गिना जाता है. वह 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में थर्ड पार्टी कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था.

मिट रोमनी

इन्वेस्टमेंट कंपनी बेन कैपिटल के सहसंस्थापक मिट रोमनी अमेरिका के एक कद्दावर बिजनेसमैन रहे हैं. लेकिन 1994 में उन्होंने अमेरिकी राजनीति में कदम रखा और इसी साल उन्होंने मैसाचुसेट्स से सांसदी का चुनाव लड़ा लेकिन वह टेड कैनेडी से हार गए. लेकिन 2003 में वह मैसाचुसेट्स से चुनाव जीते. वह 2003 से 2007 तक मैसाचुसेट्स के गवर्नर रहे.

Advertisement

मिट की अगुवाई में बेन कैपिटल ने हजारों कंपनियों में निवेश किया. इनमें स्टेप्लस, डोमिनोज पिज्जा और स्पोर्ट्स अथॉरिटी जैसी कंपनियां भी शामिल थी.

एलन मस्क

अब बात करते हैं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की. उनके बारे में कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उनके समर्थन से ही ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. जिस दिन से मस्क ने ट्रंप को अपना समर्थन दिया था. उसी दिन से राजनीति में उनकी एंट्री के कयास लगने लगे थे. 

एलन मस्क पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की एक रैली में भी पहुंचे थे. उस समय मंच पर उन्होंने ट्रंप की जमकर तारीफ की थी और उनके लिए लोगों से वोट मांगा था. ट्रंप ने इसी चुनावी सभा में कहा था कि वे नई सरकार में एलन मस्क के लिए एक भूमिका पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मस्क संभावित रूप से उनकी सराकर में भूमिका निभा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement