अमेरिका की एयरफोर्स ने भारतीय मूल के एक शख्स को ड्यूटी के दौरान तिलक लगाने की मंजूरी दे दी है. मंजूरी मिलने के बाद वह बेहद खुश है. शख्स ने अमेरिकी एयरफोर्स को इसके लिए धन्यवाद कहा है.
अमेरिकी एयरफोर्स में तैनात भारतीय मूल के एयरमैन (Airman) दर्शन शाह ने लंबी लड़ाई के बाद यह जंग जीती है. दर्शन शाह ने अमेरिकी एयरफोर्स से ड्यूटी के दौरान तिलक लगाने की अनुमति मांगी थी. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद दुनियाभर से उन्हें ऑनलाइन समर्थन मिलने लगा था.
शाह ने बताया कि उनके दोस्त टेक्सास, कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क से उन्हें और उनके माता-पिता को मैसेज कर बधाई दे रहे हैं. सभी कह रहे हैं कि अमेरिकी एयरफोर्स के इस फैसले से बेहद खुश हैं. कई अमेरिका लोगों ने उन्हें कहा है कि यह ऐसा फैसला है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना तक नहीं की थी. लेकिन यह अब हकीकत बन गया है. शाह ने बताया कि वे रोज तिलक लगाकर ड्यूटी करते हैं. ये उनके लिए बेहद अच्छा अनुभव है. उन्हें उनके साथियों और दोस्तों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
दर्शन शाह को लंबी लड़ाई के बाद मिली जीत
दर्शन शाह ने बताया कि ये लड़ाई वे इस लड़ाई को छोटी उम्र से लड़ रहे हैं. जब वे अमेरिका में शुरुआती सैन्य प्रशिक्षण (BMT) ले रहे थे, तब भी उन्होंने इसकी मांग की थी, लेकिन तब उन्हें टेक स्कूल जाने तक रुकने के लिए कहा गया. टेक स्कूल पहुंचने के बाद उन्हें तब तक रुकने के लिए कहा गया, जब तक उन्हें पहले ड्यूटी स्टेशन पर तैनात नहीं कर दिया जाता.

तिलक लगाकर अच्छा महसूस करता हूं- शाह
शाह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मैं अपनी यूनिफॉर्म पहनने के साथ-साथ तिलक भी लगाता हूं. ये सही है कि एयरफोर्स का सदस्य होने के नाते यूनिफॉर्म मेरी पहचान है, लेकिन ये भी सही है कि तिलक लगाने के बाद मैं अच्छा महसूस करता हूं. यह मुझे मुसीबतों से लड़ने का हौसला देता है. इसकी वजह से मैं ये जान पाया हू्ं कि आखिर मैं हूं कौन. यह मुसीबतों का सामना करने का मेरा तरीका है. शाह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे ऐसे देश में रहते हैं, जहां उन्हें ड्यूटी के दौरान या ड्यूटी के अलावा भी अपने धर्म का पालन करने की पूरी आजादी है.