चीन में बेरोजगार युवक ने खुद को बम से उड़ाया
पूर्वी चीन में एक बेरोजगार युवक ने खुद को बम से उड़ा लिया. इस घटना में उसके साथ एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए.
X
- बीजिंग,
- 21 जुलाई 2015,
- (अपडेटेड 21 जुलाई 2015, 8:02 PM IST)
पूर्वी चीन में एक
बेरोजगार युवक ने खुद को बम से उड़ा लिया. इस घटना में उसके साथ एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक शाइ शिंगतांग ने कल शानदोंग के हेजे में एक पार्क में विस्फोट किया.
रिपोर्ट के अनुसार घायलों में से तीन की स्थिति नाजुक बताई जाती है. हाल के वर्षों में चीन में असंतुष्ट नागरिकों ने कई भीषण हादसों को अंजाम दिया है.
जून 2013 में पूर्वी चीन के फुजीयान प्रांत में सड़क पर दुकान लगाने वाले एक शख्स ने स्थानीय अधिकारियों से बदला लेने के लिए एक बस में आग लगा दी थी जिसमें उसकी और 46 यात्रियों की मौत हो गई थी.