यूक्रेन के एक लड़के और एक लड़की की मुलाकात साल 2015 में डोनबास में हुई थी. तब दोनों युद्ध के मोर्चे पर मिले थे. इसके बाद इस साल फिर से इन दोनों की मुलाकात युद्ध के दौरान ही हुई. लेकिन अब इस कपल ने शादी कर ली है.
दरअसल, इस कपल ने कहा कि आने वाला समय और कठिन होने वाला है, ऐसे में हमने शादी करने का फैसला किया है. हालांकि, सुरक्षा कारणों से कपल का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.
खास बात ये है कि पति-पत्नी, दोनों ही यूक्रेन की सेना में हैं. डेली मेल के मुताबिक, इस कपल ने रूसी सेना से मोर्चा लेने से पहले कीव में शादी करने का फैसला किया. इनकी शादी कीव के पास मौजूद ब्रोवरी के एक हॉस्पिटल में हुई.
इस कपल की सात साल पहले डोनाबस में पहली मुलाकात हुई थी. लेकिन दोनों की रिलेशनशिप की शुरुआत 2022 मे तब हुई जब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया.
एक और सैन्य कपल की हुई शादी
वैसे यूक्रेन में ये दूसरी ऐसी शादी हैं, जिसमें सेना से जुड़े लोगों ने युद्ध के बीच शादी करने का फैसला किया. इससे पहले टेरिटोरियल डिफेंस में काम करने वाले कपल ने 6 मार्च 2022 को शादी करने का फैसला किया था, उनके घर कीव के मेयर भी बधाई देने पहुंचे थे. इनका नाम लेसिया इवाशेंको और वेलेरी फिलीमोनोव बताया गया था.
वैसे यूक्रेन में ये दूसरी ऐसी शादी हैं, जिसमें सेना से जुड़े लोगों ने युद्ध के बीच शादी करने का फैसला किया. इससे पहले टेरिटोरियल डिफेंस में काम करने वाले कपल ने 6 मार्च 2022 को शादी करने का फैसला किया था, उनके घर कीव के मेयर भी बधाई देने पहुंचे थे. इनका नाम लेसिया इवाशेंको और वेलेरी फिलीमोनोव बताया गया.
हालांकि, जब तक इस कपल की शादी नहीं हुई थी, तब वे यूक्रेन की राजधानी कीव में अपनी सामान्य जिंदगी जी रहे थे. लेकिन जैसे ही रूस ने हमला किया, दोनों ने ही सिविल वॉलेंटियर बनने का फैसला किया और फिर तय कर लिया कि आर्मी में जाएंगे. वाशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए कीव के मेयर विटाली क्लिटस्को ने कहा, 'वे दोनों एक साथ हमारे शहर को बचाना चाहते थे'.