scorecardresearch
 

Ukraine-Russia War: अमेरिकी कांग्रेस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- ये हमला पर्ल हार्बर और 9/11 अटैक जैसा

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. युद्ध रोका जाए. हम लगातार युद्ध रोकने की कोशिश कर रहे हैं. रूस हमलों के लिए मिसाइल का लगातार इस्तेमाल कर रहा है.

Advertisement
X
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस अब तक यूक्रेन पर 1 हजार मिसाइलें दाग चुका है
  • यूक्रेन में चारों तरफ तबाही ही तबाही हैः जेलेंस्की

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध अब भी जारी है. रूसी सेना यूक्रेन के बड़े शहर कीव, खारकीव पर गोलाबारी और बम की बारिश कर रही है. तनावपूर्ण स्थितियों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया और रूसी आक्रमण की तुलना पर्ल हार्बर और 9/11 हमले से की. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, जैसे अमेरिका में पर्ल हार्बर और 9/11 अटैक के समय हुआ था, वही स्थिति यूक्रेन पिछले 3 सप्ताह से झेल रहा है. यूक्रेन के शहर में रहने वाले लोग आसमान से मौत का सामना कर रहे हैं. रूस अब तक यूक्रेन पर 1000 मिसाइलें दाग चुका है. 

जेलेंस्की ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप ने इतनी भयावह स्थिति नहीं देखई होगी. अमेरिकी सांसदों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर यूक्रेन में नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग की.

हमारे अधिकारों पर हमला हुआ है

जेलेंस्की ने कहा कि हमारे अधिकारों पर हमला हुआ है. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपील की कि अमेरिका रूस के ऊपर और कड़ी पाबंदियां लगाए. अमेरिकी कंपनियों को भी रूस छोड़ देना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कहा थैंक्यू

जेलेंस्की ने अपने भाषण में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी थैंक्यू कहा. उन्होंने कहा कि अब तक की सभी मदद के लिए मैं अमेरिका का आभार व्यक्त करता हूं. जेलेंस्की ने कहा कि आज के वक्त में नेता होने का मतलब ये है कि आप शांति का नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने सभी पोर्ट रूस के लिए बंद कर देने चाहिए. जेलेंस्की ने ये भी साफ कर दिया कि यूक्रेन रूस से जंग के बीच कभी भी सरेंडर नहीं करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 


 

Advertisement
Advertisement