scorecardresearch
 

यूक्रेन में संघर्ष के दौरान 15 सैनिक, 50 विद्रोही मारे गए

यूक्रेन में जारी संघर्ष में सोमवार से लेकर अब तक कम से कम 15 सैनिक और 50 रूस समर्थक विद्रोही मारे गए हैं. देश को पूर्वी क्षेत्र दोनेत्स्क और लुगांस्क में यूक्रेन की सेना और विद्रोहियों के बीच घमासान जारी है.

Advertisement
X

यूक्रेन में जारी संघर्ष में सोमवार से लेकर अब तक कम से कम 15 सैनिक और 50 रूस समर्थक विद्रोही मारे गए हैं. देश को पूर्वी क्षेत्र दोनेत्स्क और लुगांस्क में यूक्रेन की सेना और विद्रोहियों के बीच घमासान जारी है. सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को सरकारी पक्ष को हुए नुकसान की पुष्टि की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के प्रवक्ता ने बताया कि 49 अन्य सैनिक संघर्ष मों घायल भी हुए हैं.

इससे पहले सेना के एक कमांड ने कहा कि सरकारी सेना ने 50 रूस समर्थक विद्रोहियों को मार गिराया और एक ग्राड प्रक्षेपास्त्र लांचर एवं दो बख्तरबंद वाहनों को ध्वस्त कर दिया.

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कमांड ने बताया कि विद्रोही रूसी सैनिकों की जैसी वर्दी में थे और उन्होंने घायलों को हटाने वाली यूक्रेनी सेना की इकाई पर पर हमला किया. कमांड ने कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के छह शहरों और लुहांस्क के चार रिहायशों में रूसी सेना की गतिविधि की सूचना मिली है.

Advertisement
Advertisement