यूक्रेन के उजगोरोड में दो भारतीय छात्रों की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से दी गई.
विदेश मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन में मरने वाले भारतीय छात्रों के नाम प्रणव शांडिल्य और अंकुर सिंह हैं. जबकि इन्द्रजीत चौहान का इलाज चल रहा है. उनके बयान के आधार पर ही यूक्रेन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
In an unfortunate event,3 Indian students in Uzhgorod Medical College(Ukraine) were stabbed by 3 Ukraine nationals on 10 April: MEA
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
प्रवक्ता के मुताबिक यूक्रेन में मारे गए छात्र उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक भारतीय छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है.