scorecardresearch
 

मलेशियाई विमान की तलाश में ब्रिटेन की पनडुब्बी भी शामिल

दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान की हिंद महासागर में लंबे समय से चल रही तलाश आज भी जारी है और अब इस बहुराष्ट्रीय अभियान में ब्रिटेन की परमाणु पनडुब्बी भी शामिल हो गई है.

Advertisement
X

दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान की हिंद महासागर में लंबे समय से चल रही तलाश आज भी जारी है और अब इस बहुराष्ट्रीय अभियान में ब्रिटेन की परमाणु पनडुब्बी भी शामिल हो गई है.

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक भी आज यहां पहुंचने वाले हैं. रजाक आरएएएफ पीयर्स एयर बेस जाएंगे. यह लापता मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान एमएच370 की तलाश के लिए प्रस्थान बिंदु है. मलेशियाई विमान आठ मार्च को कुआलालंपुर से उड़ान भरने के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. इस विमान में 239 लोग सवार थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की रॉयल नेवी पनडुब्बी एचएमएस टायरलेस आज सुबह पर्थ के 1500 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में तलाश इलाके में पहुंची. तलाश में ऑस्कर पुरस्कार विजेता न्यूजीलैंड के फिल्म निर्देशक पीटर जैक्सन का निजी विमान भी मदद कर रहा है.

तलाश का प्रबंधन कर रहे ज्वाइंट एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने यहां एक बयान में कहा कि विमान की तलाश में आज 10 विमान और नौ जहाज मदद करेंगे.

Advertisement
Advertisement