ब्रिटेन में गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 पर आम चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी. ये चुनाव भारतीयों के लिए भी अहम हैं क्योंकि इसमें न सिर्फ 45 भारतीय मूल के नेताओं की किस्मत दांव पर है, बल्कि भारतीय मूल के 6 लाख से ज्यादा वोटर वहां सरकार बनने में अहम भूमिका निभाएंगे.
My promise and my warning to voters: https://t.co/iuY2Jeq8OF
— David Cameron (@David_Cameron) May 6, 2015
कंजरवेटिव पार्टी ने दी सबसे ज्यादा भारतीयों को टिकट
नारायण मूर्ति के दामाद भी चुनावी मैदान में
ब्रिटेन में भारतीय मूल के मतदाताओं की संख्या करीब 6,15,000 मानी जाती है. ऐसे में भारतीय मूल के लोगों की भूमिका अहम रहने वाली है. कुल मतदाता करीब 4.5 करोड़ हैं. साल 2010
में हुए पिछले आम चुनाव में भारतीय मूल के आठ लोग संसद के लिए चुने गए थे जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं. भारतीय मूल के उम्मीदवारों में इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के
दामाद ऋषि सुनक शामिल हैं. अमनदीप सिंह भोगल उत्तरी आयरलैंड में चुनाव लड़ रहे हैं. वह यहां चुनाव लड़ने वाले पहले सिख हैं. माना जा रहा है कि इस बार ब्रिटेन में भारतीय मूल के
सांसदों की संख्या 10 से ऊपर भी पहुंच सकती है. सभी पार्टियां आखिरी दिन तक भारतीय मूल के वोटरों को लुभाने में जुटी रहीं.
Delighted to be selected as the Conservative Prospective Parliamentary Candidate for Upper Bann, Northern Ireland! pic.twitter.com/vWjXiDECK0
— Amandeep SinghBhogal (@AmandeepBhogal) March 23, 2015
चुनावी सर्वेक्षण में कंजरवेटिव पार्टी को बढ़त
- इनपुट भाषा