अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबाम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए दो महिलाओं ने अनूठी तरकीब निकाली और वे टॉपलेस हो गईं.
दरअसल, FEMEN कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण से पहले जर्मनी की राजधानी बर्लिन में टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि FEMEN यूक्रेन का एक महिलावादी ग्रुप है, जो अपने टॉपलेस प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है.
डेली मेल के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्रांस अटलांटिक साझेदारी और जर्मनी के साथ नजदीकी रिश्ते के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता व्यक्त करने के बाद बुधवार को आधिकारिक दौरे पर बर्लिन पहुंचे हैं. जिस जगह पर राष्ट्रपति दोपहर को भाषण देने वाले थे उसके पास दो महिलाओं ने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया. इन महिलाओं ने सिर्फ हॉट पैंट पहनी हुई थी. महिलाओं की छाती और पेट पर एक स्लोगन लिखा था, 'ओबामा हेल्प'.

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. FEMEN के एक बयान के मुताबिक, 'हम चाहते थे कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अरब देशों में महिलाओं की दुर्दशा और ट्यूनीशिया में बंद हमारी कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करें.'
गौरतलब है कि अभी पिछले हफ्ते ही FEMEN की तीन महिला कार्यकर्ताओं को जर्मनी ने टॉपलेस होकर प्रदर्शन करने के आरोप में चार महीने की जेल की सजा सुनाई है.