scorecardresearch
 

पत्रकार खशोगी की मौत पर नया खुलासा, CCTV में शव ले जाते दिखे लोग

पत्रकार जमाल खशोगी सऊदी सुल्तान और राजकुमार के आलोचक माने जाते थे. उन्हें आखिरी बार इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में जाते देखा गया था. माना जाता है कि यहीं उनकी हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
पत्रकार जमाल खशोगी (फाइल फोटो-Twitter/@JKhashoggi)
पत्रकार जमाल खशोगी (फाइल फोटो-Twitter/@JKhashoggi)

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. तुर्की के एक टेलीविजन चैनल ने एक सीसीटीवी फुटेज प्रसारित किया है जिसमें कुछ लोगों को सूटकेस और बैग ले जाते दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि इन सूटकेस और बैग में सऊदी अरब के दिवंगत पत्रकार खशोगी के शव के टुकड़ों को लेक जाया जा रहा है.

सऊदी अरब के राजकुमार मुहम्मद बिन सलमान के आलोचक वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खशोगी की गत दो अक्टूबर को सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी. तुर्की के ए हेबर टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में इस्तांबुल में सऊदी अरब के महावाणिज्य दूत के निवास की ओर तीन व्यक्ति पांच सूटकेस और काले रंग के दो बड़े बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है. तुर्की के सूत्रों के हवाले से ए हेबर ने कहा है कि खशोगी के शव के टुकड़े इन पेटियों और बैगों में बंद थे.

Advertisement

खशोगी की हत्या के बाद तुर्की के अधिकारियों ने अक्टूबर में वाणिज्य दूतावास और निवास के साथ ही कई स्थानों को खंगाला था लेकिन उनका शव नहीं मिला. चैनल ए हेबर ने कहा है कि बैग और सूटकेस को एक मिनीबस में रखा गया. यह बस वाणिज्य दूतावास से आवास के गैरेज की ओर गई. इसके बाद वे लोग उसे भीतर ले गए.

गौरतलब है कि वाशिंग्टन पोस्ट में लिखने वाले जमाल खशोगी अमेरिकी निवासी थे. उन्होंने सऊदी अरब के शासक और उनके बेटे मोहम्मद बिन सलमान के खिलाफ भी कई लेख लिखे थे. आखिरी बार वह 2 अक्तूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास के अंदर जाते हुए देखे गए थे. तुर्की के अधिकारियों के अनुसार उन्हें लगता है कि दूतावास के अंदर खशोगी की हत्या कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement