तुर्की में कई दशक से प्रतिबंधित हजारों पुस्तकों को पाबंदी वाली सूची से हटा लिया गया है.
पिछले साल जुलाई में संसद ने एक विधेयक पारित किया था जिसमें कहा गया है कि 2012 से पहले जिन प्रकाशन कार्यों की बिक्री और विपणन पर रोक लगाई गई है उनको लेकर छह महीने के भीतर किसी अदालत द्वारा पाबंदी संबंधी आदेश की पुष्टि नहीं होने पर पुस्तकों पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा.
तुर्की के टीवाईबी पब्लिशर्स यूनियन के प्रमुख मेटिन चेलाल जेयिंगलू ने कहा कि छह महीने की मियाद शनिवार को पूरी हो गई और इस दौरान कोई भी अदालती आदेश नहीं आया.
नगर के मुख्य अभियोजक के केयराल ने कहा, ‘अंकारा की अदालत के आदेश के अनुसार लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.’