scorecardresearch
 

कुर्द विद्रोहियों ने तुर्की के सांसद का अपहरण किया

पूर्वी शहर टुनसेली के निकट कुर्द विद्रोहियों द्वारा अपहरण किए गए एक सांसद की खोजबीन के लिए तुर्की जांच दल ने अभियान शुरू किया है. अधिकारियों और सांसद के दल ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
हुसैन ऐगुन
हुसैन ऐगुन

पूर्वी शहर टुनसेली के निकट कुर्द विद्रोहियों द्वारा अपहरण किए गए एक सांसद की खोजबीन के लिए तुर्की जांच दल ने अभियान शुरू किया है. अधिकारियों और सांसद के दल ने यह जानकारी दी.

पार्टी के प्रवक्ता हलुक कॉक ने टेलीविजन पर कहा कि मुख्य रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के हुसैन ऐगुन को ओवासिक और टुनसेली शहर के बीच में रास्ते से अपहरण कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि उनके साथ एक पत्रकार और एक सलाहकार भी थे जो अब मुक्त हैं.

कॉक ने बताया, ‘यह पहली बार है जब किसी आतंकी संगठन ने किसी सांसद का अपहरण किया है. यह दिखाता है कि आतंकवाद किस स्तर तक बढ़ गया है.’

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के विद्रोही कुर्द बहुल दक्षिण पूर्वी क्षेत्र की स्वायत्तता के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्होंने उत्तरी इराक में अपनी छावनी बना रखी है जहां से वे तुर्कियों को लक्ष्य कर हमला करते हैं.

संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संगठन द्वारा इस समूह को आतंकवादी संगठन माना जाता है.

इससे पहले विद्रोही सैनिकों, स्थानीय नेताओं, सरकारी कर्मचारियों, पत्रकारों और पर्यटकों का अपहरण करते थे, लेकिन किसी सांसद का अपहरण नहीं किया था. इनमें ज्यादातर की रिहाई हो चुकी है और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा था.

Advertisement
Advertisement