scorecardresearch
 

कराची एयरपोर्ट हमला: ऑपरेशन खत्‍म, टीटीपी ने ली जिम्मेदारी

लगभग 5 घंटे तक चले सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तानी सेना ने कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है. पाकिस्तान के पारामिलिट्री रेंजर्स के चीफ रिजवान अख्तर बताया कि हमला करने वाले 10 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया गया है.

Advertisement
X
मारे गए आतंकियों के साथ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी
मारे गए आतंकियों के साथ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी

लगभग 5 घंटे तक चले सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तानी सेना ने कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है. पाकिस्तान के पारामिलिट्री रेंजर्स के चीफ रिजवान अख्तर ने बताया कि हमला करने वाले 10 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया गया है. अभी सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट की कॉम्बिंग कर रही है. इसे आज शाम तक स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि जिन आतंकियों ने हमला किया वह उजबेकिस्तान के हो सकते हैं.

गौरतलब है कि जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. मुंबई में हुए 26/11 हमलों की तर्ज पर किए गए इस अटैक में 10 आतंकियों और पाकिस्तान के 13 जवानों की मौत हो गई.

इस बीच आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. टीटीपी के प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने कहा, 'हमारे संगठन ने कराची एयरपोर्ट पर हमला किया. इसके जरिए हम पाकिस्तानी सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में मारे गए निर्दोष लोगों का बदला लेने के लिए हम मौजूद हैं. इसके अलावा ड्रोन हमले में मारे हमारे नेता हकिमुल्लाह महसूद की मौत का बदला भी है.'

टीटीपी प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने कहा कि इस हमले का प्लान पहले ही बनाया गया था पर पाकिस्तान और तालिबान के बीच शांति वार्ता की वजह से इसे टाल दिया गया था.

Advertisement
Advertisement