अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दफ्तर भी 'आज तक' के पॉलीटून 'सो सॉरी' का मुरीद हो गया है. 'द व्हाइट हाउस' ने ट्विटर पर ओबामा की भारत यात्रा पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें 'सो सॉरी' का जिक्र है. इस वीडियो 'आज तक' की फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया है.
Go inside President Obama's trip to India with @KalPenn → http://t.co/2ggPpuuZQ6
— The White House (@WhiteHouse) January 28, 2015
ओबामा की भारत यात्रा पर 'आज तक' ने 'अमेरिका से आया मेरा दोस्त' नाम से 'सो सॉरी' का एक विशेष एपिसोड बनाया था, जिसे खूब पसंद किया गया. इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम ओबामा के स्वागत में डांस करती नजर आ रही है.