scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस भी हुआ So Sorry का मुरीद, ट्विटर पर जारी किया वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दफ्तर भी 'आज तक' के पॉलीटून 'सो सॉरी' का मुरीद हो गया है. 'द व्हाइट हाउस' ने ट्विटर पर ओबामा की भारत यात्रा पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें 'सो सॉरी' का जिक्र है. इसमें 'आज तक' की फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दफ्तर भी 'आज तक' के पॉलीटून 'सो सॉरी' का मुरीद हो गया है. 'द व्हाइट हाउस' ने ट्विटर पर ओबामा की भारत यात्रा पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें 'सो सॉरी' का जिक्र है. इस वीडियो 'आज तक' की फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया है.

ओबामा की भारत यात्रा पर 'आज तक' ने 'अमेरिका से आया मेरा दोस्त' नाम से 'सो सॉरी' का एक विशेष एपिसोड बनाया था, जिसे खूब पसंद किया गया. इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम ओबामा के स्वागत में डांस करती नजर आ रही है.

देखें वह वीडियो, जिसका मुरीद हुआ व्हाइट हाउस

Advertisement
Advertisement