scorecardresearch
 

बाइडेन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की तैयारी, अमेरिका यूनाइटेड होगी थीम

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और डेमोक्रेट नेता जो बाइडेन कुछ ही दिनों में शपथ लेने वाले हैं. इसकी तैयारियां भी चल रही हैं. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की थीम 'यूनाइटेड अमेरिका' रखने का फैसला किया गया है.

Advertisement
X
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन (AP)
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कमेटी का फैसला यूनाइटेड अमेरिका होगी थीम
  • जो बाइडेन का राष्ट्रीय एकता पर रहा है जोर
  • हिंसा के बाद यूनाइटेड अमेरिका पर जोर बढ़ा

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और डेमोक्रेट नेता जो बाइडेन कुछ ही दिनों में शपथ लेने वाले हैं. इसकी तैयारियां भी चल रही हैं. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की थीम 'अमेरिका यूनाइटेड' रखने का फैसला किया गया है. अमेरिका यूनाइटेड यानी एकजुट अमेरिका को लेकर बाइडेन का फोकस रहा है. लेकिन इस बीच, अमेरिकी संसद परिसर में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की हिंसा के बाद से यूनाइटेड अमेरिका की थीम और प्रासंगिक हो गई है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के साथ साझा की गई एक घोषणा में कहा गया है कि प्रेसिडेंट इनूगरल कमेटी ने कहा कि, 'यह थीम एक नई राष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत को दर्शाती है जो अमेरिका की आत्मा को पुनर्स्थापित करती है, देश को एक साथ लाती है, और एक उज्जवल भविष्य का रास्ता तैयार करती है.'  

देश की एकजुटता की बात को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने यह भी ऐलान किया है कि आधिकारिक तौर पर शपथ लेने के बाद बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अर्लिंग्टन राष्ट्रीय स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. 

बताते चलें कि बाइडेन अपने चुनावी कैंपेन में शुरू से ही राष्ट्रीय एकता, नेशनल यूनिटी पर जोर दे रहे हैं. वह कहते रहे हैं कि व्हाइट हाउस में पहुंचने के बाद वह देश को एक नजर से देखेंगे. यह राष्ट्रपति की प्राथमिकता में होगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस बीच, प्रतिनिधि सभा के डेमोक्रेट सदस्यों ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. इन सदस्यों का कहना है कि राष्ट्रपति को कैपिटल बिल्डिंग (संसद भवन) में उनके हजारों समर्थकों द्वारा की गई अभूतपूर्व हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. इससे पहले प्रतिनधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने डेमोक्रेट सदस्यों को पत्र लिखकर उप राष्ट्रपति माइक पेंस को ट्रंप को पद से हटाने के लिए 25वें संशोधन के तहत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करने के लिए कहने के नियमों को रेखांकित किया था.

 

Advertisement
Advertisement