scorecardresearch
 

US में भारतीय को मुस्लिम समझकर ट्रेन के आगे धकेला

एक भारतीय प्रवासी को एक सबवे स्टेशन पर रेलगाड़ी के सामने धकेलने वाली संदिग्ध महिला ने पुलिस को बताया है कि 9/11 के बाद से उसे हिंदुओं व मुसलमानों से घृणा हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसपर घृणा अपराध के लिए सेकंड डिग्री हत्या का आरोप तय किया है.

Advertisement
X

एक भारतीय प्रवासी को एक सबवे स्टेशन पर रेलगाड़ी के सामने धकेलने वाली संदिग्ध महिला ने पुलिस को बताया है कि 9/11 के बाद से उसे हिंदुओं व मुसलमानों से घृणा हो गई. इसके बाद पुलिस ने उसपर घृणा अपराध के लिए सेकंड डिग्री हत्या का आरोप तय किया है.

क्वींस जिले के अटॉर्नी रिचर्ड ब्राउन ने कहा कि उसे मुकदमे के लिए क्वींस आपराधिक अदालत में लाया जाएगा. अगर उसे दोषी पाया गया तो उसे अधिकतम 25 वर्ष से लेकर उम्र कैद तक की सजा मिल सकती है.

अभियोजकों ने शनिवार को महिला की पहचान ब्रांक्स की एरिका मेनेंडेज के रूप में की. इस महिला ने कथितरूप से भारत में पैदा हुए क्वींस के सुनंदो सेन को गुरुवार को रेलगाड़ी के आगे धकेल दिया था. क्वींस के जिला अटार्नी रिचर्ड ए. ब्राउन ने एक बयान में कहा, "उसने कहा कि 'मैंने एक मुस्लिम को रेलगाड़ी के आगे इसलिए धकेल दिया, क्योंकि मैं 2001 से ही हिंदुओं और मुसलमानों से घृणा करती हूं'.

सीएनएन ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा था कि गुरुवार शाम 11 डिब्बो वाली रेलगाड़ी जैसे ही स्टेशन में प्रवेश की, एक महिला तेजी के साथ प्लेटफार्म की ओर बढ़ी और सेन को पटरी पर धकेलने से पहले मन में कुछ बुदबुदाई.

Advertisement

ग्राफिक डिजाइनर सेन (46) का शव रेलगाड़ी के दूसरे डिब्बे के नीचे फंसा पाया गया था. सेन अपर वेस्ट साइड पर न्यू एम्सटर्डम कॉपीज नामक फोटो कॉपी का छोटा-सा कारोबार चलाते थे. सेन के साथ एक छोटे अपार्टमेंट में रहने वाले उनके साथियों के मुताबिक, उसके माता-पिता नहीं हैं और वह अविवाहित था. पुलिस ने सेन की मौत के बारे में भारत में उसके परिजनों को सूचित कर दिया है.

न्यूयार्क पुलिस विभाग के प्रमुख प्रवक्ता, पॉल ब्राउन ने इसके पहले कहा था कि महिला ने सुनंदो सेन की हत्या में खुद को शामिल होने से सम्बंधित बयान दिया. सुरक्षा वीडियो में किसी को घटनास्थल से भागते हुए देखा गया था.

ब्राउन ने कहा कि मेनेंडेज को शनिवार अपराह्न् एक एक कतार में पहचाना गया था. एक राहगीर ने ब्रुकलिन में एक सड़क पर दिन में ही उसे पहचान लिया था और उसने 911 पर फोन कर दिया. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह वीडियो में दिखाई गई महिला से मेल खाती है.

Advertisement
Advertisement