scorecardresearch
 

फ्रांस के समुद्र तट पर कभी भी फट सकता है व्हेल का शव

फ्रांस के अधिकारियों के सामने समुद्र तट के किनारे पड़े एक व्हेल का शव परेशानी का सबब बना हुआ है. 15 टन के इस व्हेल के शव में गैस भरती जा रही है, जिससे वह किसी भी समय फट सकता है.

Advertisement
X
व्हेल
व्हेल

फ्रांस के अधिकारियों के सामने समुद्र तट के किनारे पड़े एक व्हेल का शव परेशानी का सबब बना हुआ है. 15 टन के इस व्हेल के शव में गैस भरती जा रही है, जिससे वह किसी भी समय फट सकता है. वन्यजीव विशेषज्ञों ने चेताया है कि इसके आसपास कोई भी न जाए और जल्द इसका कोई समाधान निकाला जाए. फिलहाल अधिकारियों ने पूरे तट को बंद कर दिया है और वहां लोगों को आने-जाने से मना कर दिया है.

इस समस्या के लिए अब अधिकारियों ने इसे डायनामाइट से ब्लास्ट करने का निर्णय लिया है. पिछले साल के एक ऐसे ही केस के वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हेल के शव का फटना कितना खतरनाक होता है और इससे किसी को नुकसान भी पहुंच सकता है. व्हेल का शव भूमध्य सागर के तट में मॉन्टपीलर के पास सेंट्स-मैरी-दी-ला-मेर में नंबर के शुरुआती दिनों में बहकर आ गया. नैशनल रिसर्व ऑफ कैमार्ग के प्रोजेक्ट मैनेजर एनाइस चिरॉन ने बताया, 'गर्मी के कारण व्हेल के शव के अंदर गैस बनती रहती है. इससे शरीर फूलता रहता है और किसी भी वक्त फटने की संभावना बनी रहती है.

उन्होंने बताया कि व्हेल को समुद्र से बाहर निकालकर डायनामाइट के इस्तेमाल से भी विस्फोट किया जा सकता है, लेकिन रेत होने के कारण नाव इसके बहुत पास तक नहीं आ सकेगी. दूसरा तरीका ये हो सकता है कि इसे वैन में चढ़ाने से पहले टुकड़ों में काट लिया जाए. पिछले साल भी एक व्हेल के शव को जीवविज्ञानी ने एक तेज छूरे से बीच से थोड़ा सा काटा था, लेकिन उसी समय उसके फटने से पूरा खून और मांस तेज बहाव के साथ हवा में निकल गया. जीवविज्ञानी भी बहुत मुश्किल से वहां से हट पाए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि उसे बहुत ध्यान से काटा जा रहा था, जिससे अगर वो फटे भी तो किसी को नुकसान न पहुंचे, लेकिन जब फटा और पूरी रफ्तार के साथ उसके अंदर से खून और शरीर के अन्य भाग बाहर निकलने लगे.

देखें पिछले साल एक व्हेल के फटने का वीडियो:

Advertisement
Advertisement