scorecardresearch
 

थाइलैंड में अक्तूबर 2015 में हो सकता है चुनाव

थाइलैंड में सैन्य जुंटा अगले महीने अंतरिम संविधान लागू करेगा और चुनाव अक्तूबर 2015 के आसपास होंगे.

Advertisement
X

थाइलैंड में सैन्य जुंटा अगले महीने अंतरिम संविधान लागू करेगा और चुनाव अक्तूबर 2015 के आसपास होंगे. पिछले महीने तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा करने वाले सैन्य कमांडर जनरल प्रयुथ चान ओछा ने कहा कि अस्थायी संविधान से अंतरिम विधायिका और कैबिनेट को सितंबर में देश में प्रशासन शुरू करने की अनुमति होगी.

जनरल ने कहा कि एक नियुक्त सुधार परिषद और संविधान मसौदा समिति दीर्घावधि संहिता पर काम करेगी जो जुलाई 2015 से लागू होगी. आम चुनाव संविधान लागू किए जाने के करीब तीन महीने के बाद होंगे.

Advertisement
Advertisement