scorecardresearch
 

13 साल की लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में 10 युवकों को 34 साल की सजा

उत्तरी यॉर्कशायर में एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में 10 युवकों को कुल 34 साल जेल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X
मामले में दोषी करार दिए गए कुछ युवक
मामले में दोषी करार दिए गए कुछ युवक

उत्तरी यॉर्कशायर में एक नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में 10 युवकों को कुल 34 साल जेल की सजा सुनाई गई है.

13 साल की एक लड़की ने अपनी प्रोफाइल एक डेटिंग वेबसाइट पर पोस्ट कर दी थी. रोमांटिक रिलेशनशिप की चाह में लड़की ने प्रोफाइल में अपनी उम्र 18 साल बताई. ऑनलाइन डिटेल्स जानने के बाद कुछ युवक इस लड़की के संपर्क में आ गए. लेकिन जब कुछ युवकों को लड़की के नाबालिग होने के बारे में पता चला तो उन्होंने उससे किनारा कर लिया. पर कुछ युवकों ने सेक्स के इरादे से इस लड़की के साथ रिश्ते जारी रखे.

देश भर से कुल 30 संदिग्धों ने इस लड़की के साथ यौन उत्पीड़न समेत कई यौन अपराध किए. कुछ ने लड़की को बहला-फुसलाकर उसकी न्यूड फोटो भी मंगवाई. इन युवकों की उम्र 20 से 45 के बीच थी. इनके अलावा एक 14 साल के लड़के का नाम भी इस घिनौने कृत्य में सामने आया है. जुर्म साबित होने के बाद 10 युवकों को 15 महीने से लेकर 6 साल तक की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

इस भयावह अनुभव के बाद पीड़ित लड़की सदमे में है और अपना मानसिक इलाज करा रही है.

कैसे हुआ इस मामले का खुलासा
मामला तब उजागर हुआ जब लड़की की मां ने उसके मोबाइल पर बेहद अश्लील मैसेज और फोटो देखे. मां को इस बात की भनक लग गई कि उसकी बेटी को कुछ व्यस्क युवक बहला फुसलाकर यौन संबंध बना रहे हैं. इसके बाद मां ने लड़की का मोबाइल फोन पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया. पुलिस मोबाइल के जरिए सभी संदिग्धों तक पहुंच गई. जांच में पाया गया कि जिन युवकों ने लड़की के साथ सेक्स किया था उनमें अध्यापक, दुकानदार, सेल्समैन सहित कई अन्य प्रोफेशल्स शामिल हैं.

कुल 30 आरोपियों में से 12 को कोर्ट ने दोषी माना है. शेष 18 पर कोर्ट ने कोई कार्रवाई नहीं की है. दोषी ठहराए गए 12 में से 10 युवकों को यौन अपराधों के लिए कुल 34 साल जेल की सजा सुनाई गई है. एक दोषी को कम्युनिटी सजा और दूसरे को अभी सजा सुनाई जाना बाकी है.

 

Advertisement
Advertisement