scorecardresearch
 

सेक्‍स रैकेट चलाने के आरोप में 18 वर्षीय कनाडाई युवती को साढ़े 6 साल की जेल

कनाडा में 18 वर्षीय एक युवती को सेक्‍स रैकेट चलाने के आरोप में साढ़े 6 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. गौर करने लायक बात ये है कि युवती सिर्फ 15 साल की उम्र में ही यह सेक्‍स रैकेट चलाने लगी थी.

Advertisement
X

कनाडा में 18 वर्षीय एक युवती को सेक्‍स रैकेट चलाने के आरोप में साढ़े 6 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. गौर करने लायक बात ये है कि युवती सिर्फ 15 साल की उम्र में ही यह सेक्‍स रैकेट चलाने लगी थी.

कायली ऑलिवर मशादो हालांकि अब 18 साल की हो गई हैं. वह ओटावा के वाक्‍ली हाउसिंग कॉम्‍लेक्‍स में 13 साल की छोटी-छोटी लड़कियों को फेसबुक और ट्विटर के जरिए इस धंधे में खींचती थी. वो उन्‍हें पैसों का लालच देकर इस धंधे में लाती थी.

लड़कियों को ड्रग्‍स भी दी जाती थी और उन्‍हें सेमी-न्‍यूड तस्‍वीरें खिंचवाने के लिए मजबूर किया जाता था. इसके बाद ये तस्‍वीरें जॉन नाम के एक व्‍यक्‍ति को भेज दी जाती थीं. बाद में उन्‍हें एक छोटे से कमरे में कैद कर दिया जाता और सेक्‍स के लिए मजबूर किया जाता था. साथ ही उन्‍हें धमकी भी दी जाती थी कि अगर उन्‍होंने ऐसा नहीं किया तो उन्‍हें पीटा जाएगा.

वहां कुछ छोटी-छोटी लड़कियां तो अपने टैडी बीयर के साथ और पजामा पहनकर ही पहुंच जाती थी, लेकिन उन्‍हें क्‍या पता था कि उनके साथ किस तरह का कुकृत्‍य होने वाला है. एक बार कायली ऑलिवर मशादो के पास पहुंचने के बाद बच्‍चियों को टैक्‍सी में जॉन के घर पहुंचा दिया जाता था. यहां बच्‍चियों को सेक्‍स के बदले 400 डॉलर यानी करीब करीब 24560 रुपये दिए जाते थे.

Advertisement

मानव तस्‍करी, सेक्‍सुअल असॉल्‍ट, चाइल्‍ड पोर्न बनाने और अपने पास रखने सहित कुल 27 मामलों में ऑलिवर मशादो को दोषी ठहराया गया है. मशादो उन तीन लड़कियों में से एक है, जो इस रैकेट को चलाती थीं. अन्‍य दो का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है, क्‍योंकि माना जा रहा है कि वे दोनों अभी बालिग नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement