scorecardresearch
 

अफगानिस्तानः लक्जरी होटल में तालिबानी हमला, सभी हमलावर ढेर

अफगानिस्तान की राजधानी में एक आलीशान होटल में विदेशियों को निशाना बना कर हमला करने वाले चार बंदूकधारियों को सुरक्षाकर्मियों ने तीन घंटे तक हुई मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया.

Advertisement
X
अफगान के लग्जरी होटल में तालिबानी हमला
अफगान के लग्जरी होटल में तालिबानी हमला

अफगानिस्तान की राजधानी में एक आलीशान होटल में विदेशियों को निशाना बना कर हमला करने वाले चार बंदूकधारियों को सुरक्षाकर्मियों ने तीन घंटे तक हुई मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला शाम लगभग छह बजे शुरू हुआ और अफगान सैनिकों ने इलाके को घेर लिया. मुठभेड़ के कारण सेरेना होटल के अंदर से निकलने वाली गोलियों की आवाज बाहर सुनाई दे रही थी.

हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है और कहा है कि हमारे लड़ाकों ने पारसी नया साल नवरोज मनाने के लिए होटल में एकत्र हुए विदेशियों और गणमान्य व्यक्तियों को निशाना बनाया.

होटल के एक कर्मचारी गुलाम अली ने अपने भाई को मोबाइल फोन पर बताया कि सभी अतिथियों और कर्मचारियों ने तहखाने में शरण ले रखी है.

Advertisement
Advertisement