scorecardresearch
 

तालिबान ने महिला गवर्नर सलीमा को पकड़ा, बंदूक उठाकर आखिरी वक्त तक अपने इलाके को बचाया

तालिबान द्वारा महिला गवर्नर सलीमा मजारी को पकड़ लिया गया है. सलीमा अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में तालिबान के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है. सलीमा ने तालिबान के खिलाफ बंदूक भी उठा ली थी.

Advertisement
X
तालिबानियों से लड़ने के लिए सलीमा ने उठाए थे हथियार (फाइल फोटो)
तालिबानियों से लड़ने के लिए सलीमा ने उठाए थे हथियार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तालिबान ने महिला गवर्नर सलीमा को पकड़ा
  • आखिरी वक्त तक तालिबान से लड़ीं, बख्त में पकड़ी गईं

अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान एक तरफ सरकार बनाने की कोशिशों में जुटा है. तो दूसरी ओर उसने अपना असली रंग भी दिखाना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान द्वारा सलीमा मजारी को पकड़ लिया गया है. सलीमा अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में तालिबान के खिलाफ आवाज़ बुलंद की है. 

आपको बता दें कि सलीमा मजारी ने तालिबानियों से लड़ने के लिए हथियार उठाने का भी फैसला लिया था. जानकारी के मुताबिक, अंतिम वक्त तक सलीमा तालिबान के खिलाफ लड़ती रहीं. 

ईरान में जन्मी सलीमा, तालिबान के खिलाफ लड़ीं 

जब अफगानिस्तान के अन्य नेता देश छोड़कर भाग रहे थे, तब भी सलीमा मजारी अकेले ही अपने समर्थकों के साथ तालिबान के खिलाफ खड़ी थीं. अफगानिस्तान का बल्ख प्रांत जब तालिबान के कब्जे में आया, तब वहां के जिले चाहर में सलीमा मजारी तालिबान के पकड़ में आ गईं.

बता दें कि अफगानिस्तान में कुल तीन महिला गवर्नरों में से सलीमा पहली थीं. उनके इलाके चाहर में कुल 32 हजार से अधिक की आबादी है, उन्होंने अंतिम वक्त तक तालिबान को अपने इलाके का कब्जा नहीं लेने दिया. तालिबान को यहां का कब्जा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. 

Advertisement

सलीमा मजारी का जन्म वैसे तो ईरान में हुआ था, लेकिन सोवियत वॉर के वक्त वो अफगानिस्तान में आई थीं. उन्होंने तेहरान यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, लेकिन बाद में अफगानिस्तान के लिए उन्होंने राजनीति का रुख किया और फिर तालिबान से लड़ने के लिए बंदूक भी उठाई. 

सरकार में महिलाओं को शामिल करने की कही थी बात

आपको बता दें कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा जमान के बाद अब सरकार बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. एक तरफ तो तालिबान ने ऐलान किया है कि उनके शासन में महिलाओं को आजादी मिलेगी, लेकिन ये शरिया कानून के तहत ही होगा. इतना ही नहीं इस बार तालिबान ने महिलाओं को सरकार में शामिल होने को भी कहा है. लेकिन ऐसे वादों से इतर तालिबान द्वारा सलीमा जफारी को ही पकड़ लिया गया है.


 

Advertisement
Advertisement