scorecardresearch
 

ग्वांतनामो जेल में 6 साल तक कैद रहा जो आतंकी, तालिबान ने उसे बनाया अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. उसने अंतरिम रक्षा मंत्री, गृह मंत्री बना दिए हैं. तालिबान ने खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को अफगानिस्तान का अंतरिम रक्षा मंत्री बनाया है.

Advertisement
X
तालिबान ने सरकार गठन की तैयारी तेज कर दी है. (फाइल फोटो-AP)
तालिबान ने सरकार गठन की तैयारी तेज कर दी है. (फाइल फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खूंखार आतंकी को बनाया अंतरिम रक्षा मंत्री
  • हाई सिक्योरिटी जेल में US में था बंद

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) ने अब सरकार गठन की तैयारी तेज कर दी है. उसने अंतरिम रक्षा मंत्री, गृह मंत्री बना दिए हैं. तालिबान ने खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर (Mullah Abdul Qayyum Zakir) को अफगानिस्तान का अंतरिम रक्षा मंत्री (Defence Minister) नियुक्त कर दिया है. कतर के समाचार चैनल अल जजीरा न्यूज ने तालिबान सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है.

मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर तालिबान का कमांडर रह चुका है. वो तालिबान का संस्थापक मुल्ला उमर (Mullah Omar) का भी करीबी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने मुल्ला अब्दुल को 2001 में गिरफ्तार कर लिया था. उसे 2007 तक ग्वांतनामो बे में रखा गया था. बाद में उसे अफगानिस्तान सरकार को सौंप दिया गया था. ग्वांटानामो खाड़ी अमेरिकी सेना की एक हाई सिक्योरिटी जेल है, जो क्यूबा में स्थित है. इस जेल में खूंखार और हाई प्रोफाइल आतंकियों को हिरासत में रखा जाता है.

ये भी पढ़ें-- अफगानिस्तान के वो अहम चेहरे, जिनके दम पर खेली जा रही है शह और मात की पूरी बाज़ी

और भी कई तालिबानियों की हुई नियुक्ति

काबुल (Kabul) पर कब्जा किए तालिबान को करीब 10 दिन बीत गए हैं और उसने अब तक वहां अपनी सरकार का गठन नहीं किया है, लेकिन उसने कई अहम पदों पर तालिबानी नेताओं की नियुक्ति करनी शुरू कर दी है. हाजी मोहम्मद इदरिस (Haji Mohammad Idris) को अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक द अफगानिस्तान बैंक (DAB) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त कर दिया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने भी इस बात की पुष्टी की है. 

Advertisement

अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी पाझवोक (Pajhwok) ने बताया कि तालिबान ने गुल आगा (Gul Agha) को कार्यवाहक वित्त मंत्री और सदर इब्राहिम (Sadr Ibrahim) को कार्यवाहक आंतरिक मंत्री नियुक्त किया है. 

बता दें कि तालिबान के आते ही पहले की सरकारों से जुड़े कई सीनियर अधिकारी या तो अफगानिस्तान छोड़कर चले गए हैं या छिप गए हैं, ऐसे में अब तालिबान अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विशेषज्ञों को काम पर लौटने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement