scorecardresearch
 

ताइवान ने साउथ चाइना सी में भेजे अपने जंगी जहाज

ताइवान ने अपने नियंत्रण वाले तेपिंग द्वीप के लिए ये युद्धपोत रवाना किए है. यह द्वीप स्पार्टले आइलैंड की सीरीज में शामिल है.

Advertisement
X
दक्षिणी चीन सागर
दक्षिणी चीन सागर

चीन के अधिकार की बात को खारिज करने के इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद ताइवान ने अपने युद्धपोत साउथ चाइना सी के लिए रवाना कर दिए हैं. ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने कहा कि ताइवानी 'अपने देश के अधिकारों की रक्षा' के लिए प्रतिबद्ध है.

ताइवान ने अपने नियंत्रण वाले तेपिंग द्वीप के लिए ये युद्धपोत रवाना किए है. यह द्वीप स्पार्टले आइलैंड की सीरीज में शामिल है.

इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल ने सुनाया था फैसला
बता दें कि हेग में स्थायी मध्यस्थता अदालत ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया था कि चीन के दावे वाली ‘नाइन डैश लाइन’ पर चीन का कोई ऐतिहासिक अधिकार नहीं है और उसने विशेष आर्थिक क्षेत्र में फिलीपींस के संप्रभुत्ता के अधिकारों का उल्लंघन किया है.

अदालत ने ताइवान की ओर से द्वीप के आसपास के जलक्षेत्र पर किए जाने वाले दावों को भी खारिज कर दिया. ताइवान सरकार ने कहा कि वह इस फैसले को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे . ताइवान ने कहा कि यह कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है, क्योंकि इसने प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए ताइपे को औपचारिक तौर पर आमंत्रित नहीं किया और उसके विचार भी नहीं मांगे.

Advertisement
Advertisement