फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. फेसबुक ‘लाइक’ ऑप्शन की तरह ही सहानुभूति जताने वाला ‘सिंपैथाइज’ बटन देने पर विचार कर रहा है.
दुनियाभर में कई लोग फेसबुक पर परिचितों या मित्रों का दुख बांटना चाहते हैं, लेकिन उनके पास लिखने के अलावा सहानुभूति जताने का कोई बटन मौजूद नहीं है. कई बार वह व्यक्ति को अच्छी तरह से जान नहीं रहे होते, जिससे उन्हें कुछ कहते नहीं बनता. फिर वे पाते हैं कि किसी ने भूल से ‘लाइक’ बटन दबा दिया, जिससे अजीब-सी स्थिति बन जाती है.
हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के एक इंजीनियर ने इस तरह की स्थिति के लिए ‘सिंपैथाइज’ बटन सॉल्यूशन के तौर पर पेश किया है.