scorecardresearch
 

8वीं मंजिल से गिरे NRI लॉर्ड स्वराज पॉल के युवा बेटे, मौत

एनआरआई लॉर्ड स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल की उनके पेंट हाउस से गिरकर मौत हो गई. 45 साल से अंगद कपारो ग्रुप के सीईओ थे. लंदन पुलिस इसे हादसा मानकर जांच कर रही है.

Advertisement
X
अंगद और उनकी पत्नी मिशेल
अंगद और उनकी पत्नी मिशेल

एनआरआई उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल के 45 साल के बेटे अंगद पॉल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह लंदन के अपने लग्जरी पेंटहाउस की 8वीं मंजिल से गिर गए थे. चर्चा है कि फैमिली बिजनेस में अचानक बड़ा घाटा होने के कारण अंगद ने खुदकुशी कर ली. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि लंदन पुलिस इसे हादसा मानकर ही जांच कर रही है.

सबसे छोटे बेटे को सबसे बड़ा घाटा
अंगद 84 साल के लॉर्ड स्वराज के सबसे छोटे बेटे थे. लॉर्ड स्वराज ब्रिटेन के सबसे धनवान शख्सियतों में शुमार हैं. अंगद लॉर्ड स्वराज के बनाए कपारो ग्रुप के सीईओ थे. ग्रुप की 40 कंपनियां हैं, जिनका स्टील का कारोबार मुख्य है. दो हफ्तों पहले 16 कंपनियां भारी घाटे में चली गईं थीं. कंपनी ने 450 लोगों को नौकरी से हटा दिया था. 1200 और लोगों को हटाने वाली थी.

2005 में हुई थी शादी
अंगद ने दस साल पहले मीडिया लॉयर मिशेल बॉन से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. अंगद को बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कपारो ग्रुप की कंपनियां भारत में भी हैं. भारतीय मूल के लेखक सुहेल सेठ ने भी ट्वीट कर अफसोस जताया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement