सुन्नी आतंकवादियों ने सीरिया के पास स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तरी इराकी शहर पर कब्जा जमा लिया है. इस घटना के साथ ही अल्पसंख्यक जातियों के हजारों लोग अपनी सुरक्षा के मद्देनजर भागने को मजबूर हो गए हैं, जबकि आतंकवादी सीमा को दोनों तरफ से जोड़ने वाले इलाकों पर कब्जा जमाने के अपने लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गए हैं.
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि इराकी पट्टी पर आतंकवादियों द्वारा जारी इन नाटकीय घटनाक्रमों को रोकने के लिए अमेरिकी ड्रोन हमले ही विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन ईरान के साथ बातचीत करने को इच्छुक है और इन हिंसात्मक क्रियाओं को रोकने के लिए परस्पर सैन्य सहयोग से भी इनकार नहीं करता है.
दूसरी ओर, इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि ईरान के विशिष्ट कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल घसेम सोलेमानी पहले से ही इराक में हैं. वह इस घटना के लिए जिम्मेदार अलकायदा से अलग हुए समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड ललेवां को पीछे खदेड़ने को लेकर विचार-विमर्श में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार को पहले ही सोलेमानी की यात्रा के संबंध में सूचित कर दिया गया है.