scorecardresearch
 

जहाज हादसे पर दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

दक्षिण कोरिया के पीएम चुंग हांग-वॉन ने 16 जनवरी को हुए सिओल जहाज हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जहाज हादसे में 187 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सौ से अधिक अब भी लापता हैं.

Advertisement
X
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री चुंग हांग-वॉन
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री चुंग हांग-वॉन

दक्षिण कोरिया के पीएम चुंग हांग-वॉन ने 16 जनवरी को हुए सिओल जहाज हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जहाज हादसे में 187 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सौ से अधिक अब भी लापता हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 11 दिन बाद चुंग ने कहा, 'घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना एक सही कदम है. मेरे पद पर बने रहने से प्रशासन पर दबाव पड़ेगा.'

दक्षिण कोरिया का 6,825 टन वजनी सिओल जहाज 16 अप्रैल को समुद्र में डूब गया. जहाज पश्चिमी सियोल के इंचन बंदरगाह से जेजु द्वीप के लिए रवाना हुआ था, जहां अक्सर लोग छुट्टियां बिताने जाते हैं. जहाज में 476 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर स्कूली छात्र एवं शिक्षक थे, जो सैर-सपाटे के लिए निकले थे. इनमें से 187 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 110 अब भी लापता हैं.

इस दुर्घटना के बाद दक्षिण कोरिया सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है. आलोचक राहत अभियान को भी निष्प्रभावी बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement