दक्षिण अफ्रीका में हुए एक बड़े ट्रेन हादसे में 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जोहानेसबर्ग के पास स्थित इस हादसे के बाद बड़े पैमाने पर अफरा-तफरी मच गई. दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर में व्यस्त समय के दौरान एक लोकल ट्रेन के एक अन्य यात्री ट्रेन से टकराने के कारण ये हादसा हुआ.
कोई हताहत नहीं
जोहानेसबर्ग आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता नाना राडेबे ने बताया कि गंभीर और मामूली रूप से घायल 326 लोगों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया है. घटना में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है.
ट्रेन में फंसे लोगों को निकाला गया
उन्होंने बताया-‘हमने अब तक गंभीर रूप से और मामूली रूप से घायल लोगों को निकाला है लेकिन किसी की भी हालत नाजुक नहीं थी.’ प्रवक्ता ने बताया कि अग्निशामक दलों ने उन लोगों की तलाश की जो ट्रेन के अंदर फंसे हो सकते थे .
खड़ी ट्रेन से टकराई दूसरी ट्रेन
प्रवक्ता के अनुसार- कल दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर थीं और लगता है कि चल रही ट्रेन पटरियों पर खड़ी ट्रेन से टकरा गई . निजी आपात सेवा ईआर24 के प्रवक्ता ने बताया- ‘हमें यह जानकारी मिली है कि एक ट्रेन खड़ी थी जिससे दूसरी ट्रेन टकरा गई.'