पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक इमारत में आग लग जाने की वजह से छह लोग जल कर खाक हो गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. हालांकि, इमारत से 43 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
डॉन न्यूज के मुताबिक घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है. राहत कार्य में जुटे अधिकारियों का कहना है कि यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी.
जियो न्यूज के मुताबिक यह आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी, और दमकल कर्मचारियों के पहुंचने से पहले आग कई और मंजिलों में फैल गई.
दमकल अधिकारी के मुताबिक आग को बुझाने में घंटों लगे, क्योंकि यह आग काफी विकराल रूप धारण कर चुकी थी और चार घंटे बाद इस पर नियंत्रण पाया जा सका. दमकल की 14 गाड़ियों को आग पर नियंत्रण करने के लिए लगाया गया था.