scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान: PM के भ्रष्‍टाचार की जांच करने वाले अधिकारी की मौत

पाकिस्तान में हालात सामान्‍य नहीं हैं और यह बात एक बार फिर उस समय सामने आयी जब प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा एक वरिष्ठ अधिकारी इस्‍लामाबाद के अपने सरकारी निवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया.

Advertisement
X
राजा परवेज अशरफ
राजा परवेज अशरफ

पाकिस्तान में हालात सामान्‍य नहीं हैं और यह बात एक बार फिर उस समय सामने आयी जब प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा एक वरिष्ठ अधिकारी इस्‍लामाबाद के अपने सरकारी निवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया.

अधिकारी के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के सहायक निदेशक कामरान फैसल इस्लामाबाद स्थित फैडरल लॉज में अपने कमरे में पंखे से लटकते हुए मिले. प्राथमिक जांच से लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की.

इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख बिन यामीन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा. फैसल के शव का पोस्टमार्टम पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में किया गया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्‍टरों ने मीडिया को ब्यौरा देने से इंकार किया है.

गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उन्होंने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है. मौत की वजह का पता लगाने के लिए छह सदस्यीय चिकित्सक बोर्ड का गठन किया गया. फैसल पंजाब के मियां चन्नू कस्बे के निवासी थे. उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि फैसल की हत्या की गई है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच का आदेश दिए जाने की मांग की है.

Advertisement

फैसल के पिता अब्दुल हमीद ने कहा कि उनका बेटा काम के बारे में बहुत ही कम बात करता था. उनके चाचा तारीक मसूद ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार बीती रात नौ बजे फैसल से बात की थी. उन्होंने कहा ‘वह सामान्य था और किसी मानसिक दबाव में नहीं था. वह खुश था और ईमानदारी से अपना काम कर रहा था.’ फैसल उन दो अधिकारियों में एक थे जो बिजली परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे थे.

सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों के सिलसिले में पिछले साल एनएबी को प्रधानमंत्री एवं 20 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अशरफ के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का मामला तब का है जब वह बिजली मंत्री थे.

बुधवार को शीर्ष अदालत ने एनएबी को अशरफ एवं अन्य को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. अशरफ की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत नहीं होने की बात कहने वाले एनएबी प्रमुख फासिह बुखारी ने फैसल की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार एनएबी के सूत्रों ने कहा कि फैसल जांच के सिलसिले में दबाब में थे. उन्होंने अपने वरिष्ठों से इस मामले की जांच से खुद को मुक्त करने की गुजारिश की थी.

Advertisement
Advertisement