scorecardresearch
 

US में एक ही शख्स ने 2 स्टोर्स में की फायरिंग, भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की मौत

अमेरिका के एक शहर में कुछ ही मिनटों के अंदर 2 स्टोर्स पर एक शख्स ने फायरिंग की जिसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अमेरिका के जॉर्जिया शहर में एक बंदूकधारी ने 2 स्टोर्स पर फायरिंग की जिसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की तत्काल मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हुई फायरिंग में मारे गए युवक की पहचान परमजीत सिंह के रुप में हुई है. हाई-टेक क्विक स्टॉप पर परमजीत पर कई दफा गोली मारी गई.

गोलीबारी के समय 2 बच्चों के पिता परमजीत काउंटर के पीछे खड़े थे और उन पर 3 बार गोली मारी गई. स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है जिसमें संदिग्ध दिखाई दे रहा है. फुटेज में दिख रहा है कि 28 साल के संदिग्ध रशद निकोलसन स्टोर में आते ही फायरिंग शुरू कर रहा है.

परमजीत के मौत के 10 मिनट बाद निकोलसन पास के ही एक अन्य स्टोर में घुसा और वहां भी 30 साल के पार्थे पटेल पर फायरिंग कर दी. पटेल एलम स्ट्रीट फुड एंड बेवरेज में बतौर क्लर्क काम कर रहे थे. ऐसी खबर है कि आरोपी ने इस स्टोर में भारतीय-अमेरिकी क्लर्क पर फायर कर पैसा चुरा लिया.

Advertisement

फिलहाल आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे फ्लायड काउंटी जेल भेज दिया गया है. उस लूटपाट, हिंसा, फायरिंग और कत्ल का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि निकोलसन ने पहले स्टोर में लूटपाट की किसी घटना को अंजाम नहीं दिया, हालांकि वह वहां टहलते हुए पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी.

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग के दौरान स्टोर में एक महिला कर्मचारी भी मौजूद थी लेकिन उसे कोई चोट नहीं पहुंची.

ऐसा नहीं है कि निकोलसन को पहली बार किसी अपराध के लिए आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है उसे एक अपराध के लिए 9 जनवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement