scorecardresearch
 

US: फ्लोरिडा के जैक्सनविले में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोगों को मारकर हमलावर ने भी खुद को मारी गोली

स्थानीय मीडिया के मुताबिक जैक्सनविले शेरिफ टी.के. वाटर्स ने कहा कि संदिग्ध, जिसे लगभग 20 साल का श्वेत व्यक्ति बताया गया है, दोपहर 1 बजे के बाद एक डॉलर स्टोर में घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक ब्लैक थे.

Advertisement
X
पुलिस मामले की जांच में जुटी है (फोटो- रॉयटर्स)
पुलिस मामले की जांच में जुटी है (फोटो- रॉयटर्स)

फ्लोरिडा के जैक्सनविले में एक डॉलर जनरल स्टोर में शनिवार दोपहर को ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं संदिग्ध हमलावर ने भी आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक यह हमला नस्लीय रूप से प्रेरित था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक जैक्सनविले शेरिफ टी.के. वाटर्स ने कहा कि संदिग्ध, जिसे लगभग 20 साल का श्वेत व्यक्ति बताया गया है, दोपहर 1 बजे के बाद एक डॉलर स्टोर में घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक ब्लैक थे.

वाटर्स ने कहा कि उसने लोगों के एक ग्रुप को निशाना बनाया और वह काले लोग हैं. वाटर्स ने खुलासा किया कि संदिग्ध की खुद को मारी गई बंदूक की गोली से मौत हो गई। फिलहाल आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. गोलीबारी में कोई और घायल नहीं हुआ. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

Emergency personnel surround a Dollar General store in Jacksonville

उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने बनियान और मास्क पहना हुआ था और वह ग्लॉक और एआर-15-स्टाइल राइफल से लैस था. बंदूक पर भी स्वस्तिक बने हुए हैं.

उन्होंने कहा कि शूटर को एक स्थानीय ऐतिहासिक ब्लैक कॉलेज, एडवर्ड वाटर्स यूनिवर्सिटी में देखा गया था, जहां उसने डॉलर जनरल की स्थानीय ब्रांच में जाने से पहले अपनी बनियान और एक मास्क लगाया था. डॉलर जनरल दुकानों के साथ एक डिस्काउंट चेन है. जैक्सनविले एफबीआई कार्यालय के प्रभारी विशेष एजेंट शेरी ओन्क्स ने कहा कि संघीय अधिकारियों ने नागरिक अधिकारों की जांच शुरू कर दी है और इस घटना को घृणा अपराध के रूप में देखेंगे.

Advertisement
Advertisement