scorecardresearch
 

पाकिस्तान में पेट्रोल का अकाल, मीलों लंबी कतार

पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल का भीषण अकाल पड़ गया है और सभी बड़े शहरों में पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. हालत यह है कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कई सरकारी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इनमें पाकिस्तान के पेट्रोलियम सचिव भी हैं. यह खबर पाकिस्तानी वेबसाइट ट्रिब्यूनडॉटकॉम ने दी है.

Advertisement
X
Nawaz Sharif
Nawaz Sharif

पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल का भीषण अकाल पड़ गया है और सभी बड़े शहरों में पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. हालत यह है कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कई सरकारी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इनमें पाकिस्तान के पेट्रोलियम सचिव भी हैं. यह खबर पाकिस्तानी वेबसाइट ट्रिब्यूनडॉटकॉम ने दी है.

विपक्षी दलों को भी इससे एक मौका मिल गया है और उन्होंने फौरन नेशनल असेंबली की बैठक बुलाने की मांग कर दी. 95 सांसदों ने मंगलवार को इस आशय का ज्ञापन असेंबली सचिवालय को दिया. पाकिस्तान अपनी जरूरत का पूरा पेट्रोल बाहर से मंगाता है. इसलिए वह यह भी चाहता है कि भारत उसे पेट्रोल की सप्लाई करे.

बताया जाता है कि पाकिस्तान सरकार ने कच्चे तेल की घटती कीमतों के मद्देनजर पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी. इसके बाद वहां पेट्रोल की मांग कई गुनी बढ़ गई. इससे वहां पेट्रोल का अकाल पड़ गया और लोगों ने ज्यादा से ज्यादा तेल भरवाने के चक्कर में जमाखोरी शुरू कर दी. रावलपिंडी, फैसलाबाद, बहावलपुर, लाहौर, इस्लामाबाद और कराची में तो स्थिति बेहद खराब रही. वहां पेट्रोल लेने वालों को घंटों इंतज़ार करना पड़ा.

Advertisement

पाकिस्तान में पेट्रोल सप्लाई का काम भारत की ही तरह सरकारी कंपनी करती है. हालांकि सरकार ने बड़े पैमाने पर ट्रक भेजने शुरू कर दिए हैं, लेकिन हालात सुधर नहीं पा रहे हैं. सरकार यह समझ नहीं पा रही है कि पेट्रोल की इतनी किल्लत कैसे हो गई. कई शहरों में पेट्रोल के लिए राशनिंग की गई है.

मोटरसाइकिलों के लिए एक लीटर और कारों के लिए पांच लीटर की सीमा तय की गई है. पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल की कीमत 78.28 रुपए प्रति लीटर की कीमत रखी है लेकिन कई पंप वाले उसके ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement