अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में अपने छात्र से गर्भवती होने के बाद सुर्खियों में रही महिला टीचर एमी कुप्स अपनी कोख को नीलाम करने की तैयारी कर रही हैं. पूर्व टीचर और एडल्ट मॉडल एमी कुप्स का कहना है कि जैसे ही उनके मौजूदा बच्चे की डिलीवरी हो जाएगी, उसके बाद वे सरोगेसी के लिए अजनबी लोगों के बच्चों को जन्म देंगी.
खास बात है कि एमी कुप्स यह सब सिर्फ पैसों की वजह से नहीं करना चाहती हैं. उनका कहना है कि पैसे से कहीं ज्यादा उन्हें बस इस दुनिया में कुछ सुंदर बच्चों को जन्म देना है, जो उन्हीं की तरह सुंदर होंगे.
33 साल की एमी कुप्स का कहना है कि कुछ ही सप्ताह में वो एक बच्चे को जन्म दे देंगी. इसके बाद वे सरोगेसी के प्लान पर काम करेंगी. एमी चाहती हैं कि सरोगेसी के जरिए वे कम से कम 25 बच्चों को जन्म दे सकें. उनका मानना है कि बच्चों के जन्म के जरिए वे अपने खूबसूरत जींस को दुनिया में लोगों तक पहुंचा सकेंगी.
आठ महीने की गर्भवती हैं एमी कुप्स
वर्तमान में एमी कुप्स आठ महीने की गर्भवती हैं और अब डिलीवरी के बाद की योजनाओं पर काम कर रही हैं. एमी को आशा है कि आने वाले कुछ सालों में कुछ और बच्चों को वे जन्म देंगी. एक ऑनलाइन वेबसाइट से बातचीत में एमी ने कहा कि काफी संख्या में पुरुष उनसे सरोगेसी के जरिए अपना बच्चा पैदा करने के लिए पूछ रहे हैं.
एमी कुप्स ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि, 'मुझे लगता है कि दुनिया और ज्यादा अच्छी हो सकती थी, अगर लोग अच्छे दिखते और उनमें मेरे जींस होते. इसलिए मैं सरोगेसी के जरिए अजनबी लोगों के ज्यादा से ज्यादा सुंदर बच्चे पैदा करना चाहती हूं.
वहीं एमी कुप्स ने आगे कहा कि अगर लोग ठीक से अपना ध्यान रखें, वर्क आउट करें, फास्ट फूड को खाने से बचें और ज्यादा पानी पिएं, तो दुनिया ज्यादा स्ट्रेस फ्री हो सकती है.
25 बच्चों से ज्यादा डिलीवरी नहीं चाहती हैं
एमी कुप्स ने कहा कि वो काफी सारे बच्चों को जन्म देना चाहती हैं. हालांकि, उन्होंने 25 बच्चों की लिमिट सेट की है. इससे ज्यादा वे अपने शरीर को दर्द नहीं देना चाहती हैं. एमी कुप्स का कहना है कि जिन सुंदर बच्चों को वे जन्म देंगी, वह जब बड़े होंगे और उनके भी सुंदर बच्चे होंगे और ऐसे एक साइकिल चलती रहेगी.
एमी कुप्स ने कहा कि सिर्फ सिंगल ही नहीं शादीशुदा पुरुषों के बच्चे पैदा करने के लिए भी एमी तैयार हैं. एमी ने कहा कि वे अपने शरीर को नीलाम करेंगे और जिसकी बोली ज्यादा होगी, उसका बच्चे को ही जन्म देंगी.
पूर्व छात्र से गर्भवती हो गई थीं एमी
कुछ समय पहले एमी काफी सुर्खियों में रही थीं. दरअसल, एक पार्टी में उन्होंने एक लड़के को देखा, जिससे वो काफी आकर्षित हो गईं. दोनों ने एक साथ एमी के घर जाने का फैसला किया. एमी उस समय काफी नशे में थीं. दोनों ने रात में संबंध बनाएं. सुबह लड़के ने एमी को बताया कि साल 2016 में वह उसकी टीचर हुआ करती थी. इतना ही नहीं छात्र ने यकीन दिलाने को कुछ सबूत भी एमी को दिखाए.
एमी उस अजनबी लड़के की बात सुनकर हक्की-बक्की रह गईं. हालांकि, उस समय तक दोनों सारी मर्यादाएं तोड़ चुके थे. एमी का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि वह उनका पूर्व छात्र है तो भूलकर भी उसके साथ घर नहीं जातीं.
उस दिन के बाद भी सबकुछ ठीक चल रहा था कि एक दिन एमी को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है. एमी ने इस बारे में पूर्व छात्र से बात की. दोनों ने उसी समय फैसला किया कि ना इस मामले में और ना ही किसी भी वजह से दोनों फिर कभी मिलेंगे. इसके बाद एमी ने अकेले ही उस बच्चे को जन्म देने की ठानी.